Cheap Smartphones: देश और दुनिया में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. लगातार कंपनियां बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं. देश में सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन की डिमांड काफी देखी जा रही है. आज आपको कुछ ऐसे बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 8000 रुपये तक है. कैमरा और बैटरी के मामले में भी ये स्मार्टफोन दमदार हैं. 

Xiaomi Redmi 9Aरेडमी का यह स्मार्टफोन सबसे किफायती माना जाता है. इसकी कीमत केवल 6800 रुपये है. 6.53 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Poco C3पोको कंपनी अपने सस्ते और बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन के लिए दुनिया भर में जानी जाती है. कंपनी के इस स्मार्टफोन की कीमत 7500 रुपये है. इसके फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है. स्मार्टफोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले के साथ 13+2+2MP का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Realme C11रियलमी के इस स्मार्टफोन की कीमत 7500 रुपये है. फीचर्स के मामले में भी यह काफी बढ़िया है. Realme C11 में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले, 13+2MP का रीयर कैमरा सेटअप, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Techno Spark 6 Airटेक्नो का यह स्मार्टफोन आपको 7800 रुपये में मिल रहा है. यह फोन एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित है. Spark 6 Air में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है, जो टेबलेट जैसा एक्सपीरियंस देती है. इसमें 13+2MP का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

यह भी पढ़ेंः Instagram और Facebook के नए फीचर्स से आपका अकाउंट होगा ज्यादा सेफ, बस अपनाएं ये स्टेप्स