Jyoti CNC Automation IPO: जो लोग आईपीओ में पैसे लगाना पसंद करते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है. 9 जनवरी यानी मंगलवार को साल का पहला आईपीओ खुलने जा रहा है. डिफेंस, मेडिकल और एयरोस्पेस आदि के लिए कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) बनाने वाली कंपनी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ आज खुल रहा है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 1,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाने की कोशिश कर रही है. आईपीओ में पैसे लगाने का विचार कर रहे हैं तो इसके प्राइस बैंड से लेकर GMP तक के डिटेल्स के बारे में जान लें.


कितना है शेयरों का प्राइस बैंड?


ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का 1000 करोड़ रुपये के आईपीओ में आप 9 से 11 जनवरी, 2024 के बीच पैसे लगा पाएंगे. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 315 से 331 रुपये प्रति शेयर के बीच तय की है. कर्मचारियों को प्रति शेयर 15 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके आईपीओ खुदरा निवेशकों को कम से कम 45 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा. वहीं रिटेल इंवेस्टर अधिकतम 13 शेयरों का लॉट यानी 585 शेयरों के लिए एक साथ बोली लगा सकते हैं. ऐसे में उन्हें कम से कम 14,895 रुपये और अधिकतम 1,93,635 रुपये तक निवेश कर सकते हैं.


कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?


ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट निवेशकों को 12 जनवरी को होगा. वहीं जिन लोगों को अलॉटमेंट नहीं मिलेगा उन्हें 15 जनवरी को पैसे वापस कर दिए जाएंगे. डीमैट खाते में शेयरों को 15 जनवरी को ट्रांसफर किया जाएगा. वहीं BSE और NSE पर शेयर 16 जनवरी को लिस्ट होगा. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स सबसे अधिक 75 फीसदी शेयरों को लिस्ट किया है. वहीं खुदरा निवेशकों के लिए 10 फीसदी और हाई नेट इंडिविजुअल्स के लिए कुल 15 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया गया है. इस आईपीओ में पूरी तरह से फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं और कंपनी के प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी इस इश्यू के जरिए नहीं बेच रहे हैं.


कैसा है GMP?


investorgain.com के मुताबिक ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड के के शेयर 100 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग फिलहाल 30.21 फीसदी प्रीमियम यानी 431 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह आईपीओ अपने निवेशकों को तगड़ी कमाई करवा सकता है.


ये भी पढ़ें


India Maldives Issue: मालदीव के बहिष्कार में कूदी एक और कंपनी, ट्रेवल इंश्योरेंस पर लगाई रोक