Jyoti CNC Automation IPO: अगर आप 2024 में आईपीओ में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो गुजरात की कंपनी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) का जल्द ही 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलने वाला है. यह इस साल का पहला आईपीओ होगा. कंपनी ने इस पब्लिक इश्यू के डेट से लेकर प्राइस बैंक आदि सभी के बारे में जानकारी दी है. अगर आप भी इसमें निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके सभी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं. 


कब खुल रहा है आईपीओ?


2024 का पहला आईपीओ 9 जनवरी, 2023 को खुल रहा है. इसमें आप 11 जनवरी 2024 तक पैसे लगा सकते हैं. कंपनी ने आईपीओ के शेयर का प्राइस बैंड 315 रुपये से लेकर 331 रुपये प्रति शेयर के बीच तय की है. वहीं इसका लॉट साइज 45 शेयरों का तय किया गया है. ऐसे में रिटेल निवेशक कम से कम 1 लॉट यानी 45 शेयरों और अधिकतम 13 लॉट यानी 585 शेयरों पर बोली लगा सकते हैं. ऐसे में कम से कम इस आईपीओ में 14,895 रुपये और अधिकतम 1,93,635 रुपये निवेश किए जा सकते हैं. कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से फेल वैल्यू तय की है.


कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?


कंपनी सब्सक्राइबर्स को शेयरों का अलॉटमेंट 12 जनवरी, 2024 को करेगी. वहीं आईपीओ में असफल निवेशकों को 15 जनवरी को पैसे वापस कर दिए जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 16 जनवरी, 2024 को होगी. ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के इस आईपीओ में कुल 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जा रहे हैं. ऐसे में एक भी शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए नहीं बेचा जाएगा. इस आईपीओ में कंपनी ने 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व किया है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी और हाई नेट इंडिविजुअल के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने 5 करोड़ रुपये के शेयर अपने कर्मचारियों के लिए भी रिजर्व रखा है जिसे 15 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट के हिसाब से दिए जा रहे हैं.


क्या है जीएमपी का हाल?


कंपनी के शेयरों ग्रे मार्केट में अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं. फिलहाल यह 4 जनवरी, 2024 को 145 रुपये प्रति शेयर के GMP पर बने हुए हैं. अगर लिस्टिंग वाले दिन तक यह स्थिति बनी रहती है तो शेयर 43.81 फीसदी के मुनाफे के साथ 476 रुपये प्रति शेयर पर लिस्टिंग हो सकती है.  


क्या करती है कंपनी?


ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन डिफेंस, मेडिकल, एयरोस्पेस आदि जैसी कई सेक्टर्स के लिए कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल यानी CNC मशीन बनाती है. कंपनी ने साल 2013 में भी एक बार आईपीओ लाने की कोशिश की थी. कंपनी की वित्तीय हालात के बारे में बात करें तो वित्त वर्ष 2022-23 में 15.06 करोड़ रुपये का इसे शुद्ध मुनाफा हुआ था. कंपनी का कारोबार भारत के अलावा विदेशों में भी फैला हुआ है. 


ये भी पढ़ें-


Bank FD Rates: साल 2024 का बैंकों ने भी किया जोरदार वेलकम, ICICI-PNB सहित इन प्रमुख बैंकों ने बढ़ा दिया एफडी पर ब्याज