Mulank 7 Numerology Horoscope 2024: जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 7,16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 होता है. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 7 पर केतु मोक्ष, शोध और अचानक होने वाली घटनाओं के भी कारक ग्रह माने जाते हैं. इसलिए मूलांक 7 वाले लोगों पर छाया ग्रह और मायावी माने जाने वाले केतु ग्रह का प्रभाव रहता है.

आइये ज्योतिष से जानते हैं वैवाहिक जीवन, स्वास्थ्य और संतान शिक्षा को लेकर मूलांक 7 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024. यहां जानिए अपना अंक वार्षिक राशिफल (Ank Rashifal 2024).

मूलांक 7 वालों के लिए 2024 का वर्ष कुछ संघर्षकारी और अधिक धन व्यय वाला रह सकता है. आप बहुत अधिक मेहनत के बाद ही धन बचा पाएंगे. कमाए गए गए धन का संचय करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. वहीं संतान के द्वारा धन व्यय या संतान पर धन व्यय अधिक हो सकता है. वाहन और प्रॉपर्टी का सुख सामान्यतः ठीक रहेगा.

लेकिन वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतनी होगी तथा प्रॉपर्टी के लेन-देन में भी सावधानी रखें. अन्यथा दोनों विषयों में किसी प्रकार का वाद-विवाद उत्पन्न होकर आपको परेशान कर सकता है. संतान संबंधित कुछ चिंताओं का सामना भी इस वर्ष करना पड़ेगा. माता का स्वास्थ्य कुछ चिंतादायक रह सकता है. गृहस्थ जीवन में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे और जीवनसाथी संग तालमेल में कुछ कमी रहेगी.

  • वैवाहिक जीवन - विवाह के जीवन में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. यह दिक्कत है वर्षभर बनी रह सकती है.
  • स्वास्थ्य - स्वास्थ्य को लेकर 2024 का वर्ष मिश्रित परिस्थितियों वाला रहेगा. माइग्रेन अथवा यूरिन इन्फेक्शन जैसी परेशानियां हो सकती हैं.
  • शिक्षा और संतान- शिक्षा तथा संतान को लेकर समय कुछ चिंता वाला रहेगा. कॉम्पिटेटिव एग्जाम एवं उच्च शिक्षा में कुछ दिक्कत हो सकती है. अतः अधिक मेहनत पर ध्यान दें.
  • मूलांक 7 के लिए उपाय- दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ तथा दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

ये भी पढ़ें: World Hypnotism Day 2024: कृष्ण में भी थी क्या सम्मोहन विद्या? ये कैसी होती है और कितना पुराना है इसका इतिहास, जानें

Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.