Jobs in IT Sector in India: दुनियाभर में महंगाई (Inflation) के कारण मंदी की सुगबुगाहट सुनाई देने लगी है. कई बड़ी टेक कंपनियां नई भर्तियों से बच रही हैं. इसके साथ ही कई कर्मचारी की छंटनी की खबरें भी लगातार आ रही है. ऐसे में आईटी सेक्टर (IT Sector in India) में काम करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. देश की बड़ी टेक कंपनी ने अपने यहां भर्ती करने की प्लानिंग की है. टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने अगले 12 महीने यानी 1 साल के अंदर 20,000 से ज्यादा लोगों की भर्ती का प्लान बनाया है. 


इस मामले पर जानकारी देते हुए टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के मैनेजिंग डायरेक्टर सीपी गुरनानी ने कहा कि कंपनी अगले साल तक कई लोगों को नौकरी दे सकती है.  बिजनेस टुडे में छपी रिपोर्ट के अनुसार गुरनानी ने कहा कि फिलहाल कंपनी में करीब 1.64 लाख लोग पहले सो काम कर रहे हैं. ऐसे में अब कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या को 1.84 लाख तक पहुंचाने की प्लानिंग कर रही है.


कंपनी ने बीती तिमाही में की नई भर्तियां
इससे पहले कंपनी ने अपने तिमाही के रिजल्ट्स जारी करते हुए यह बताया कि आईटी  सर्विस कंस्लटेंसी सेक्टर में कंपनी ने करीब 5,877 नए लोगों को नौकरी देने का काम दिया है. ऐसे में कंपनी के इस सेक्टर के कर्मचारियों की कुल संख्या 1,63,912 हो गई है. वहीं नौकरी छोड़ने वालों की दर में भी 22% की कमी देखी गई है.


कंपनी अपने वर्कफोर्स पर कर रही फोकस
इसके साथ ही कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सीपी गुरनानी ने कहा कि अभी फिलहाल टेक महिंद्रा में 1.64 लाख लोग काम कर रहे हैं जिसे बढ़ाकर 1.84 लाख तक पहुंचाने की प्लानिंग है. ऐसे में इस बढ़े वर्कफोर्स को कंपनी बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने की प्लानिंग कर रही है. इसके जरिए कंपनी स्किल डेवलपमेंट और ग्लोबल डिलिवरी मॉडल पर काम करने की प्लानिंग कर रही है. पिछले साल की बात करें तो कंपनी ने करीब 10,000 नए लोगों की भर्ती की थी. कंपनी दूसरी तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो इसमें कंपनी के शुद्ध लाभ में 4% की गिरावट दर्ज की गई है और यह 1,285 करोड़ रुपये है.


ये भी पढ़ें-


Global Health IPO: आज से खुल गया मेदांता हॉस्पिटस्‍ल चेन चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ का IPO! निवेश करने से पहले जान लें ये खास बातें