Global Health IPO: देशभर में हॉस्पिटल का बड़ा ब्रांड मेदांता अस्पताल (Medanta Hospitals) की चेन चलाने वाली बड़ी कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) अपना आईपीओ आज से लेकर आ रही है. यह आईपीओ गुरुवार 3 नवंबर 2022 को खुलेगा और आप 7 नवंबर 2022 तक इसमें पैसे लगा सकते हैं. इस आईपीओ (Global Health IPO) के जरिए कंपनी 500 करोड़ रुपये के शेयर जारी कर रही है.वहीं इसके साथ ही कंपनी 1706 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयरों की बिक्री की जाएगी. कंपनी शेयर्स का अलॉटमेंट 11 नवंबर  को करेगी. वहीं इसकी फाइनल लिस्टिंग 16 नवंबर 2022 को की जाएगी.


कंपनी की ग्रे मार्केट में दिख रही मजबूत स्थिति-
आपको बता दें कि मेदांता हॉस्पिटल चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ की ग्रे मार्केट में स्थिति बहुत अच्छी है. फिलहाल कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (Global Health IPO GMP) 33 रुपये है. एक्सपर्ट्स का यह कहना है कि निवेश केवल GMP के आधार पर निवेश न करें. वह कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन को देखकर ही निवेश का प्लान बनाएं.


जानें आईपीओ के बाकी डिटेल्स-
इस आईपीओ में आर 3 से 7 नवंबर 2022 तक निवेश कर सकते हैं. कंपनी ने आईपीओ का बेस प्राइस 319-336 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसके साथ ही यह बताया गया है कि कंपनी के शेयरों का लॉट साइज 44 शेयर होना चाहिए. ऐसे में अगर आप रिटेल निवेश हैं तो आपको कम से कम 14,784 रुपये लगाने होंगे. वहीं शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी ने आईपीओ का 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों, 15% नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व किया गया है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से अपने पुराने कर्ज चुकाएगी. इसके साथ ही बचे पैसों से अपने इंफ्रास्ट्रक्चर के ग्रोथ के लिए पैसे खर्च करेगी.


जानें कंपनी के डिटेल्स-
ग्लोबल हेल्थ कंपनी ने देशभर के कई शहरों में मेदांता हॉस्पिटल खोल रखा है जिसमें अलग-अलग बीमारियों के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलती है. मेदांता ब्रांड के तहत ग्रुरुग्राम, इंदौर, रांची, लखनऊ, और पटना में हॉस्पिटल मौजूद है. फेमस कार्डियो सर्जन डॉक्टर नरेश त्रेहन (Naresh Trehan) ने 2004 में मेंदाता ब्रांड के नाम से हॉस्पिटल चेन की शुरुआत की थी.ग्लोबल हेल्थ कंपनी में दुनिया की दिग्गज प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर निवेशित हैं जिसमें Carlyle और Temasek Holdings भी शामिल है.


दोनों ही की होल्डिंग कंपनी के जरिए 25.67 और 17 फीसदी हिस्सेदारी है. नरेश त्रेहन के पास 35 फीसदी हिस्सेदारी है. मेदांता के को-फाउंडर सुनील सचदेवा के पास 13.43 फीसदी और आरजे कॉर्प के पास 3.95 फीसदी स्टेक है. साल 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 2206 करोड़ रुपये रहा था जबकि 196 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.


ये भी पढ़ें-


Life Certificate: वीडियो कॉल के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा दे रहा ये बैंक! जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस