Job Search: नौकरी की तलाश के लिए हम सभी बहुत मेहनत करते हैं. एक अच्छा सा सीवी तैयार करो, कवर लेटर बनाओ और फिर अलग-अलग पोर्टल एवं सोर्स से अपने मतलब की नौकरी तलाशने बैठो. इतनी सब तैयारी के बाद अगर आप किसी नौकरी के लिए अप्लाई करें और चंद मिनटों में ही पता लग जाए कि एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गया है तो क्या इस बात पर आपको भरोसा होगा. कुछ ऐसा ही हुआ है एक व्यक्ति के साथ जिसने नौकरी के लिए अप्लाई किया और मात्र 3 मिनट में उसकी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी गई. इसके बाद से नौकरी की प्रक्रिया पर सवालिया निशान लग गए हैं. इस घटना के बाद लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि सीवी को किसी इंसान ने देखा या फिर नौकरी का प्रोसेस भी किसी चैट बॉट के हवाले कर दिया गया है.


अप्लाई करने वाले का दावा बॉट ने किया यह काम 


इस शख्स ने अपनी आप बीती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर लिखी है. उन्होंने बताया कि नेशनल ग्रिड की इस नौकरी के लिए उन्होंने घंटों की तैयारी के बाद अप्लाई किया था. हालांकि, वह मात्र 3 मिनट में हुए रिजेक्शन से हैरान रह गए. उन्होंने दावा किया कि यह काम बॉट ने किया था. उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा कि ब्रिटेन में नौकरियों की हालिया स्थिति से उन्हें प्रेम हो गया है. मैं हैरान हूं कि कोई कंपनी इतने आनन-फानन में किसी एप्लीकेशन पर फैसला कैसे ले सकती है. उन्होंने कंपनी की तरफ से आए दो ईमेल की फोटो भी पोस्ट की है. 


मात्र 3 मिनट में आए कंपनी की तरफ से 2 मेल 


उन्होंने लिखा कि पहले एक मेल 10:37 पर आया, जिसमें लिखा था कि हम आपकी एप्लीकेशन को रिव्यू कर रहे हैं और आपको 14 दिन के अंदर जवाब दे देंगे. इसके 3 मिनट बाद ही 10:40 पर दूसरा ईमेल आ गया, जिसमें लिखा था कि एप्लीकेशन के लिए धन्यवाद. ध्यान से पढ़ने के बाद हमने निर्णय लिया है कि फिलहाल आपकी एप्लीकेशन आगे के प्रोसेस के लिए नहीं बढ़ाई जा रही है. नेशनल ग्रिड कैरियर्स में रुचि दिखाने के लिए आपका धन्यवाद.


सोशल मीडिया पर हो रही कंपनी की निंदा 


इस पोस्ट पर कई तरह के कमेंट आए हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैंने भी एक नौकरी के लिए 35 मिनट तक फॉर्म भरा और सीवी अपलोड की. मैंने जैसे ही अप्लाई किया तुरंत ही जवाब आ गया कि आप इस नौकरी के लिए फिट नहीं हैं. मेरे पास उस तरह की नौकरी का 15 साल का अनुभव था. एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं एचआर में काम करता हूं. हम कभी भी किसी को इतनी जल्दी जवाब नहीं भेजते. इस तरह से रिजेक्ट होना दर्दनाक है.


ये भी पढ़ें 


Sundar Pichai: फोकस काम पर रखें राजनीति पर नहीं, सुंदर पिचई कर्मचारियों पर हुए सख्त