Jio Financial Services Update: रिलायंस इंडस्ट्रीज की फाइनेंशियल कंपनी रिलायंस स्ट्रैटजिक इंवेस्टमेंट लिमिटेड का नाम बदलकर अब जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड हो गया है. नाम में बदलाव का फैसला 25 जुलाई 2023 से प्रभावी हो चुका है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंज को ये सूचित किया है. 


रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज को ये बताया कि  28 जून 2023 को एनसीएलटी के मुंबई बेंच से मंजूरी मिलने और 25 जुलाई को रजिस्टरार ऑफ कंपनी से मिले सर्टिफिकेशन ऑफ इनकॉर्पोरेशन जारी होने के बाद  रिलायंस स्ट्रैटजिक इंवेस्टमेंट लिमिटेड का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड हो गया है. ये फैसला 25 जुलाई, 2023 से ही लागू माना जा जाएगा. 


दरअसल एक जुलाई 2023 से रिलायंस इंडस्ट्रीज से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के डिमर्जर का फैसला प्रभावी हो गया था. और 19 जुलाई को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया था. यानि इस तारीख तक जिस भी निवेशक के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के जितने शेयर थे उन्हें उतनी ही संख्या में जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के शेयर जारी किये जायेंगे. डिमर्जर प्रोसेस के तहत 20 जुलाई को जियो फाइनेंशियल के शेयर की प्राइस डिस्कवरी के लिए स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस के शेयर में एक घंटे का स्पेशल ट्रेडिंग सेशन हुआ. 


इस खास ट्रेडिंग सेशन में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर का प्राइस एनएसई पर 261.85 रुपये और बीएसई पर 273 रुपये तय हुआ. अब निवेशकों को स्टॉक एक्सचेंज पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर की औपचारिक लिस्टिंग का इंतजार है. बाजार को उम्मीद है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की लिस्टिंग की तारीख का खुलासा कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी शेयरधारकों के सामने कर सकते हैं. 


जियो फाइनेंशियल की जब भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी डिस्कवर प्राइस लेवल से ऊपर होने की उम्मीद है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को इससे भारी विडफॉल गेन होने वाला है. बुधवार के सेशन में रिलायंस के स्टॉक में 1.70 फीसदी की तेजी देखी गई और शेयर 2526 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


RBI MPC Meeting: टमाटर, चावल, अरहर दाल की महंगाई ने तोड़ी कमर, अब नहीं मिलेगी महंगी EMI से भी राहत!