Amazon and Blue Origin: ई कॉमर्स कंपनी अमेजन को पूरी दुनिया में पहुंचाने वाले जेफ बेजोस (Jeff Bejos) ने दो साल पहले कंपनी छोड़ने का ऐलान किया था. उनके इस फैसले से सारी दुनिया हैरान हो गई थी. लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाए थे. लोगों ने यहां तक अनुमान लगाया था कि अमेजन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अब इस फैसले के दो साल बाद दिग्गज कंपनी अमेजन के फाउंडर (Amazon Founder) बेजोस ने भावुक होकर असली कारण बताया है. उन्होंने कहा कि मेरी दूसरी कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) को मेरी ज्यादा जरूरत थी. इसलिए अमेजन छोड़ना जरूरी हो गया था.


दो साल पहले दिया था इस्तीफा 


जेफ बेजोस ने करीब दो साल पहले अमेजन के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था. अब उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि स्पेस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी ब्लू ओरिजिन को तेजी से आगे बढ़ाना जरूरी हो गया था. अगर मैं अमेजन और ब्लू ओरिजिन दोनों को संभालता तो किसी भी कंपनी के साथ न्याय नहीं कर पाता. इसलिए मुझे अमेजन छोड़ने का मुश्किल फैसला लेना पड़ा. 


ब्लू ओरिजिन को पूरा समय दे रहे 


जेफ बेजोस ने अमेजन की स्थापना 1994 में की थी. धीरे-धीरे उन्होंने इसे ई कॉमर्स सेगमेंट में इसे दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बना दिया. बेजोस ने कहा कि अगर मैं अमेजन और ब्लू ओरिजिन एक साथ संभालता तो यह दिग्गज ई कॉमर्स कंपनी से जुड़े लोगों के साथ अन्याय होता. मैं अंतरिक्ष के क्षेत्र में बहुत रुचि रखता हूं. इसलिए रिटायर होकर ब्लू ओरिजिन को अपना पूरा समय दे रहा हूं. हम अपने लक्ष्य के प्रति अब बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. 


अमेजन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं बेजोस 


उन्होंने कहा कि अमेजन करोड़ों जिंदगियों को प्रभावित करती है. यह एक पब्लिक ट्रेडिंग कंपनी है. इस कंपनी के सीईओ का ध्यान कहीं और नहीं होना चाहिए. इसलिए पद छोड़ना जरूरी था. हालांकि, वह अभी भी अमेजन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं. फिलहाल एंड्रयू आर जेसी कंपनी के सीईओ हैं. 


न्यू शेपर्ड, न्यू ग्लेन और ब्लू मून बना चुकी है कंपनी 


ब्लू ओरिजिन में अपने काम के बारे में बात करते हुए बेजोस ने कहा कि हमने यह कंपनी सन 2000 में बनाई. अब हम इसे आगे बढ़ाने में काफी मेहनत कर रहे हैं. मैं वहां काम करना पसंद करता हूं. हमने कठिन समय भी देखा है. मैं ब्लू ओरिजिन में अपने काम से प्यार करता हूं. इस कंपनी ने तीन स्पेस वेहिकल बनाए हैं. इन्हें न्यू शेपर्ड, न्यू ग्लेन और ब्लू मून के नाम से जाना जाता है.


ये भी पढ़ें 


IT Recession: आईटी कंपनियों में निराशा की लहर, इंफोसिस समेत कई बड़ी कंपनियों में सैलरी इंक्रीमेंट और प्रमोशन घटे