IKS Wiki Launch: आम जनता को भारत के पारंपरिक ज्ञान और संस्कृति से संबंधित विषयों पर जानकारी देने के लिए जल्द ही भारत सरकार विकीपीडिया की तर्ज पर आईकेएस विकी नाम की एक ऑनलाइन रिपॉजिटरी बनाएगी. साथ ही इसमें योगदान देने और शामिल होने के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम के जरिए छात्रों को भी शामिल किया जाएगा. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी.
शिक्षा मंत्रालय के भारतीय ज्ञान प्रणाली प्रभाग के राष्ट्रीय समन्वयक गंती एस मूर्ति ने कहा, "यह भारतीय ज्ञान परंपरा या भारतीय ज्ञान प्रणालियों के लिए एक प्रामाणिक पुस्तकालय होगा, जो दुनिया में हर किसी के लिए सुलभ होगा." उन्होंने आगे कहा, "उस इरादे से, डिवीजन ने छात्रों के लिए आईकेएस विकी के विकास में योगदान देने और शामिल होने के लिए एक इंटर्नशिप कार्यक्रम भी शुरू किया है."
भारतीय परंपराओं के बारे में आसान भाषा में समझाना है मकसद
अधिकारी ने कहा, आईकेएस विकी शुरू करने के पीछे का विचार सरल भाषा में जानकारी प्रदान करना है जिसे आम लोग समझ सकें. मूर्ति ने कहा कि इसमें कई भारतीय भाषाओं के साथ-साथ अंग्रेजी में भी लेख होंगे. आईकेएस डिवीजन की स्थापना मंत्रालय की ओर से साल 2020 में की गई थी. हालांकि भारतीय परंपराओं के बारे में विकीपीडिया पर भंडार है. इसके अलावा भारतपीडिया भी है जो एक निजी फाउंडेशन की ओर से संचालित किया जा रहा है लेकिन आईएकएस विकी पहली राज्य प्रायोजित पहल होगी.
युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप
जारी दस्तावेज में कहा गया है, “आईकेएस इंटर्नशिप प्रोग्राम युवाओं को आईकेएस से संबंधित विभिन्न विषयों, विशेषकर भारतीय भाषाओं में गहन अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित और उत्साहित करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसलिए, इस इंटर्नशिप कार्यक्रम का फोकस छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान या वर्ष के दौरान किसी भी समय आईकेएस विकी के विकास में योगदान करने और शामिल होने के अवसर पैदा करना है."
इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को हर आर्टिकल के लिए एक हजार रुपये का भुगतान भी किया जाएगा. छात्रों के लिए इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर है. चयनित लोगों के नामों की घोषणा 5 जनवरी को की जाएगी.
ये भी पढ़ें: MP Salary: एक सांसद को सैलरी के अलावा मिलती हैं क्या-क्या सुविधाएं, क्या हैं उसके काम, जानिए विस्तार से