Jeet Adani Wedding: अहमदाबाद में आज, 7 फरवरी, 2025 को, उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी, दीवा जैमिन शाह के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. ऐसे तो शादी बहुत सामान्य तरीके से हो रही है, लेकिन सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं. चलिए, आपको बताते हैं कि आखिर गौतम अडानी के साथ सुरक्षा में कौन खास लोग हैं.

सुरक्षा में कौन खास लोग

साल 2022 में उद्योगपति गौतम अडानी को Z सिक्योरिटी दी गई थी. इस सिक्योरिटी पर लगने वाला हर महीने का खर्च जो लगभग 15 से 20 लाख रुपये होता है, उसे गौतम अडानी खुद उठाते हैं. इसके बाद, उनके पास प्राइवेट सिक्योरिटी भी है, जिसकी जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं है. आपको बता दें, Z सिक्योरिटी, Z+ सिक्योरिटी के बाद दूसरी सबसे सुरक्षित श्रेणी है, जिसमें खतरे की आशंका वाले व्यक्ति की सुरक्षा के लिए लगभग 22 जवान तैनात होते हैं. इनमें 6 एनएसजी (NSG) कमांडो और कई पुलिसकर्मी शामिल होते हैं. यह सुरक्षा दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के जवानों द्वारा दी जाती है. 

गौतम अडानी के साथ ये सिक्योरिटी 24 घंटे रहती है, यानी अगर वह अपने बेटे की शादी में अपने घर में हैं तो वहां भी यह सिक्योरिटी रहेगी. इसके अलावा गुजरात पुलिस के जवान और अडानी की प्राइवेट सिक्योरिटी भी शादी वाले घर की सुरक्षा में है. जाहिर, सी बात है जब इतनी तगड़ी सिक्योरिटी हो तो कोई परिंदा भी पर कैसे मारेगा.

'मंगल सेवा' से की शुरुआत

शादी से पहले, अडानी परिवार ने नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं की सहायता के लिए 'मंगल सेवा' कार्यक्रम का ऐलान किया. इस पहल के तहत हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. जीत अडानी ने अपनी शादी से ठीक दो दिन पहले अपने घर पर 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात की.

गौतम अडानी ने सोशल मीडिया पर इस नेक पहल पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि उनके बेटे जीत और बहू दीवा एक पवित्र संकल्प के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस प्रयास से कई दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान के साथ आगे बढ़ेगा.

जीत अडानी क्या करते हैं?

जीत अडानी अभी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के डायरेक्टर हैं. वह अडानी ग्रुप के डिफेंस, पेट्रोकेमिकल्स और कॉपर बिजनेस की भी देखरेख करते हैं. इसके अलावा, वह अडानी ग्रुप के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के भी इंचार्ज हैं. वहीं, दीवा जैमिन शाह हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं. शादी की सभी रस्में अहमदाबाद में होंगी. जीत और दीवा ने 14 मार्च 2023 को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी.

ये भी पढ़ें: Jeet Adani Diva Shah Wedding: इस नेक पहल से नई जिंदगी शुरू करेंगे जीत और दीवा, शादी से पहले कर दिया बड़ा ऐलान