Jeet Adani Diva Shah Wedding: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी आज अहमदाबाद में हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा जैमिन शाह संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी का सेलिब्रेशन 5 फरवरी से ही शुरू हो गया और इसकी पहली तस्वीर भी सामने आ गई है.

पिंकी रेड्डी ने शेयर की फोटो

FICCI FLO की प्रेसिडेंट रह चुकीं पिंकी रेड्डी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दूल्हे की मां प्रीति अडानी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की हैं. इसके लोकेशन टैग से पता चलता है कि कार्यक्रम का आयोजन अडानी के अहमदाबाद स्थित घर शांतिवन में हुआ है. इसमें जीकेवी ग्रुप के जीवी संजय रेड्डी की पत्नी पिंकी रेड्डी गुलाबी फूलों की कढ़ाई और बॉर्डर पर हरे पत्तों के पैटर्न से सजी एक वाइव्रेंट येलो साड़ी में नजर आ रही हैं, जबकि उनके दाहिने तरफ खड़ी प्रीति अडानी ने एक बहुत ही खूबसूरत सा लहंगा पहना हुआ है और इसके साथ उन्होंने एक हेवी नेकपिस भी कैरी किया है. Zydus फाउंडेशन की वाइस-चेयरपर्सन दोनों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. 

दोपहर 2 बजे से शुरू होगी शादी की रस्म

बता दें कि शादी आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. इसमें जैन और गुजराती रस्में निभाई जाएंगी. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल हुए बिजनेस टायकून गौतम अडानी ने कहा था कि जीत की शादी बेहद ही साधारण और पारंपरिक रीति-रिवाज से होगी. उस दौरान एक रिपोर्टर के यह पूछे जाने पर कि ''क्या यह सेलिब्रिटी का महाकुंभ होगा?'' इसके जवाब में गौतम अडानी ने कहा था, ''ऐसा बिल्कुल नहीं होगा.'' 

दुल्हन के हाथों सजी मेहंदी

शादी से पहले जानी-मानीं मेहंदी आर्टिस्ट सोना मिस्त्री ने दुल्हन की हथेलियों पर मेहंदी भी लगाई. 6 फरवरी को सोना ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया. इस छोटे से क्लिप में दीवा एक कैजुअल टी-शर्ट में दिखाई दे रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए सोना ने लिखा, ''जीत अडानी और दीवा शाह के विशेष कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत आभारी हूं.''

ये भी पढ़ें:

Jeet Adani Diva Shah Wedding: इस नेक पहल से नई जिंदगी शुरू करेंगे जीत और दीवा, शादी से पहले कर दिया बड़ा ऐलान