UP Assembly Election 2022: गृह मंत्री अमित शाह के ग्रेटर नोएडा दौरे को लेकर राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि 2017 का इतिहास 2022 में हम दोहराने जा रहे हैं और 2017 से ज्यादा सीटें इसबार भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जीतेगी, जिसके लिए अमित शाह लगातार राजनीतिक बिसात बिछा रहे हैं जिसे विपक्षी दलों को भेद पाना बेहद मुश्किल है.


जाट समाज का 50 फीसदी वोट बीजेपी को मिलेगा- सुरेंद्र
सुरेंद्र सिंह नागर ने दावा किया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 2017 में जाट समाज का 40 फीसदी वोट बीजेपी को मिला था जिसकी वजह से बीजेपी 300 का जादुई आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई थी. इस बार भी जाट समाज 40 फीसदी नहीं बल्कि 50 फीसदी वोट बीजेपी को करने जा रहा है जिससे बीजेपी की सीटें बढ़ना स्वाभाविक है.


सपा-रालोद गठबंधन, सपा-बसपा से बड़ा नहीं- सुरेंद्र
सपा रालोद के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि, सपा और बसपा से बड़ा गठबंधन यह नहीं है. जब सपा और बसपा के गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत का परचम लहराया है तो सपा और रालोद के गठबंधन में उसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. सुरेंद्र सिंह नागर ने जाट और गुर्जर समाज में कोई नाराजगी ना होने की बात कही. उन्होंने कहा कि अमित शाह जी ने कल जाट समाज के प्रमुख नेताओं से बातचीत कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. यही वजह है कि इस बार जाट समाज भारी तादाद में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने जा रहा है.


अमित शाह के आने से पड़ेगा असर- सुरेंद्र
राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के आगमन से गौतमबुद्धनगर की विधानसभाओं पर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों की विधानसभाओं पर भी असर पड़ेगा क्योंकि उनकी चुनावी रणनीतियों से आज कार्यकर्ता रूबरू होंगे. जिसका सीधा लाभ बीजेपी को मिलने वाला है क्योंकि कार्यकर्ता उनकी नीतियों को लेकर जन-जन तक जाएंगे. जिसका सीधा असर चुनाव में देखने को मिलेगा.


2017 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी- सुरेंद्र
सुरेंद्र सिंह नागर ने दावा किया कि 10 मार्च को मतगणना के दौरान आप देखिएगा कि भारतीय जनता पार्टी 2017 से भी ज्यादा सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जीतकर आएगी और एक बार फिर जो नारा है भारतीय जनता पार्टी का 300 पार का वह सच होता हुआ दिखाई देगा.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: सपा के मुफ्त बिजली के वादे पर मथुरा में अमित शाह ने साधा निशाना, बोले- अरे भाई अखिलेश...


UP Election 2022: प्रयागराज की घटना पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बड़ा बयान, जानिए- जयंत चौधरी पर क्या बोले