Kapil Sharma Opened Up: पॉपुलर कॉमेडिन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपना स्टैंडअप शो कपिल शर्मा आय एम नॉट डन येट (Kapil Sharma- I Am Not Done Yet) लेकर आ रहे हैं. इस शो के जरिए वो डिजिटल डेब्यू (Kapil Sharma Digital Debut) करने जा रहे हैं. 28 जनवरी को उनका ये शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है.  इस शो के दौरान वो अपनी पर्सनल लाइफ (Kapil Sharma Personal Life) के किस्सों के बारे में भी खुलकर बात करते हुए नजर आने वाले हैं. क्योंकि ऐसा प्रोमो (Kapil Sharma Show Promo) में देखने को मिला है. पहली बार स्टैंडअप एक्ट में कपिल शर्मा हाथ आजमा रहे हैं. इनका शो देखने के लिए फैंस काफी बेताब भी दिखाई दे रहे हैं. इस शो के रिलीज से पहले जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी (Anubhav Singh Bassi) ने उनका इंटरव्यू लिया.


जो यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें इंटरव्यू देते हुए स्टार जैसी फीलिंग आ रही है.  कपिल (Kapil Introduction) का परिचय देते समय अनुभव (Anubhav) उनसे पूछते हैं आप आ रहे हो न हमारी फील्ड में ? कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इसपर कहते हैं कि क्या पहले से मैं फ्रूट बेच रहा था, ये तो मैं पहले से ही कर रहा था. प्रोजेक्ट बस स्पेशल हो गया है. इस पर अनुभव (Anubhav) उनसे पूछते हैं कि आखिर कबसे स्टैंडअप करना शुरू किया?. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बताया हमारे कॉलेज में दरअसल यूथ फेस्टिवल (Youth Festival) हुआ करते थे.



 


ये भी पढ़ें:- Post Ka Postmortem: Alia Bhatt का ऐसा अवतार देख फैंस की छूट गई थी हंसी, किए थे ये मजेदार कमेंट्स


जिसमें पांच से छह तरह के थिएटर आइटम भी होते थे. जिसमें हिस्ट्रीयॉनिक्स, माइम, प्ले, स्किट और मिमिक्री जैसी चीजें शामिल होती हैं. मैंने कॉमेडी कॉन्टेंट (Comedy Content)  में पहली बार हिस्ट्रीयॉनिक्स की थी. पंच मार रहा का मैं और ऑडियन्स हंस रहे थे. कपिल शर्मा  (Kapil Sharma) ने आगे कहा- मेरे टीचर कहा करते थे कि ये लड़का बेहद ही निकम्मा है, कुछ नहीं हो सकता है इसका. लेकिन ऑडियन्स का रिस्पॉन्स जब मैंने देखा तो ऐसा लगा कि कुछ तो है मुझमे. फिर ऐसा लगा कि सामने बैठे ये निकम्मे ही है.


ये भी पढ़ें:- Baadhai Do Movie: Rajkummar Rao और Bhumi Pednekar बधाई दो में करेंगे लैवेंडर मैरिज, कैसे होती है ये अतरंगी शादी?