Stock Market Closing On 19th April 2023: इस हफ्ते लगातार तीसरे कारोबारी सेशन में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. आईटी और बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स बाजार में इस बड़ी गिरावट के लिए जिम्मेदार है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 160 अंकों की गिरावट के साथ 59,567 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ 17,618 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज बाजार के गिराने में फिर से आईटी सेक्टर का हाथ रहा है. निफअटी आईटी इंडेक्स 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ 26,687 अंकों पर बंद हुआ है. इसके अलावा बैंक निफ्टी, एफएमसीजी, एनर्जी, सेक्टर के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि मेटल्स, फार्मा, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में मामूली तेजी रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ तो 31 शेयर गिरकर बंद हुए. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 9 शेयर तेजी के साथ 21 गिरकर बंद हुए. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 59,579.56 59,745.89 59,452.72 -0.25%
BSE SmallCap 28,275.61 28,391.53 28,258.19 0.00
India VIX 12.15 12.47 11.11 0.64%
NIFTY Midcap 100 31,211.25 31,361.40 31,173.90 -0.09%
NIFTY Smallcap 100 9,386.80 9,444.70 9,375.75 -0.10%
NIfty smallcap 50 4,277.00 4,319.25 4,271.15 -0.60%
Nifty 100 17,455.45 17,513.85 17,421.80 -0.32%
Nifty 200 9,176.85 9,206.80 9,160.60 -0.29%
Nifty 50 17,618.75 17,666.15 17,579.85 -0.23%

चढ़ने-गिरने वाले शेयर

आज के ट्रेड में डिविज लैब 2.20 फीसदी, बीपीसीएल 2.15 फीसदी, बजाज ऑटो 1.34 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.16 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.90 फीसदी, आईशर मोटर्स 0.80 फीसदी, एचडीएफसी 0.77 फीसदी, भारती एयरटेल 0.64 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. जबकि एचसीएल टेक 2.36 फीसदी, इंफोसिस 2.16 फीसदीस विप्रो 1.93 फीसदी, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस 1.93 फीसदी एनटीपीसी 1.76 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ आज के सेशन में क्लोज हुआ है.  


निवेशकों की संपत्ति बढ़ी

आज के कारोबारी सत्र में भी निवेशकों की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन घटकर 265.19 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो मंगलवार को 265.95 करोड़ रुपये रहा था. यानि निवेशकों को 76000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

Capital Gain Tax: लोकसभा चुनाव बाद अमीरों पर ज्यादा टैक्स लगाने की खबर का खंडन, वित्त मंत्रालय ने कहा-नहीं है ऐसा कोई विचार