Pooja Hegde Used To Call Salman Bhai After First Meeting: सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. ये जोड़ी 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ke Jaan) की रिलीज के लिए अपनी कमर कस चुकी है. फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर अहम भूमिका में हैं. फिल्म प्रमोशन के बीच, पूजा हेगड़े ने हाल ही में खुलासा किया कि जब वो पहली बार सलमान से मिलीं तो वो उन्हें 'भाई' कहकर बुलाती थीं.


पहली मुलाकात के बाद सलमान खान को भाई बुलाती थीं पूजा


न्यूज 18 से बात करते हुए पूजा ने बताया कि कैसे वो शुरुआत में सुपरस्टार को 'भाई' कहकर बुलाती थीं. उन्होंने कहा, 'शुरुआत में जब मैं उनसे मिली थी, तो मैंने उन्हें भाई कहा था, क्योंकि हर कोई उन्हें ऐसे ही बुलाता था. पूरी दुनिया उन्हें भाईजान कहती है तो स्वाभाविक था कि मैं भी कुछ ऐसा ही उन्हें बुलाऊं. शूटिंग के दौरान भी हर कोई उन्हें भाई या भाईजान ही बुला रहा था. शूटिंग के दौरान भी मेरी जुबान से कई बार भाई ही निकल रहा था, जिसका वहां मजाक उड़ रहा था, क्योंकि फिल्म में हमारा किरदार इससे अलग है.'


किसी का भाई किसी की जान में सलमान संग रोमांस करेंगी पूजा हेगड़े


एक्ट्रेस ने आगे खुलासा किया कि अब वो सलमान खान को 'एसके' बुलाती हैं. पूजा से पूछा गया कि जब उन्होंने सलमान को 'भाई' कहा तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी, उन्होंने कहा, 'अब, मैं उन्हें एसके कहती हूं, क्योंकि उन्होंने मुझसे ऐसा करने के लिए कहा है. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उन्हें सलमान भी कह सकती हूं, लेकिन मैंने नहीं कहा! फिर मैंने उन्हें सलमान सर कहा, लेकिन उन्होंने मुझे मैडम कहना शुरू कर दिया. मैंने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहा. अब, हम एसके में सेटल हो गए हैं.'


इस बीच, 'किसी का भाई किसी की जान' ट्रेलर (Kisi Ka Bhai Kisi Ke Jaan Trailer) हाल ही में लॉन्च किया गया था और लोगों ने सलमान खान और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया. दोनों के फैंस उन्हें पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ देखने के लिए बेताब हैं. ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. 


ये भी पढ़ें:


Citadel 2: वेब सीरीज की शूटिंग के वक्त घायल हो गई थीं प्रियंका चोपड़ा, आंख में लगी थी चोट