IT Jobs: सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (IT Sector) की घरेलू कंपनियां चालू वित्त में वर्ष मार्च तक 3.6 लाख नए लोगों को नौकरी पर रखेंगी. मार्केट इंटेलिजेंस फर्म अनअर्थइनसाइट ने कल यह बात कही. इस तरह देखा जाए तो ये खबर नौकरी की तलाश कर रहे स्किल्ड बेरोजगारों के लिए काफी राहत की बात हो सकती है. 


नौकरी छोड़ने वालों की संख्या में भी हुआ इजाफा
कंपनी ने आईटी उद्योग पर अंतर्दृष्टि और पूर्वानुमान की अपनी रिपोर्ट में कहा कि आईटी क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नौकरी छोड़ने की दर 22.3 फीसदी रही है. इससे पिछली यानी दूसरी तिमाही में यह संख्या 19.5 फीसदी थी जबकि चौथी तिमाही में इसके 22 से 24 फीसदी के बीच रहने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त वर्ष 2022-23 से हालांकि इस स्थिति में सुधार होगा और इस दौरान नौकरी छोड़ने वाले लोगों की संख्या 16 से 18 फीसदी तक आने की संभावना है.


आईटी उद्योग की विकास दर बरकरार
अनअर्थइनसाइट के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव वासु ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों के दौरान देश में गंभीर कोरोना वायरस महामारी की लहर के बावजूद आईटी उद्योग की वृद्धि बरकरार है. उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में आईटी उद्योग द्वारा अबतक की सबसे अच्छी आय वृद्धि हासिल करने की संभावना है.


आईटी उद्योग में पैसा ठीक
अनअर्थइनसाइट के मुताबिक आईटी सेक्टर में कामकाज के बदले पे-स्केल भी अच्छे हैं और लोगों को नौकरी के बाद अपने और विकास की संभावनाएं तलाशनी होती हैं जिनके अच्छे नतीजे आते हैं. 


यह भी पढ़ें:


LPG Subsidy को लेकर मिली ये बड़ी जानकारी, जल्दी से चेक करें अगर आपको नहीं मिल रहा पैसा तो अब...


Sukanya Samriddhi Yojana में मिलेगा बड़ा फायदा, सरकार ने दी ये जानकारी, फटाफट ओपन करा लें बेटी का खाता