IRCTC Tour Package: अगर आपका कोई धार्मिक यात्रा करने का प्लान है तो रेलवे आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको बालाजी मंदिर समेत कई धार्मिक जगह पर घूमने का मौका मिलेगा. यह पैकेज 6 दिन के लिए होगा. आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स... आपको किस दिन कहां घूमने का मौका मिलेगा-


IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि आपके पास बालाजी मंदिर घूमने का अच्छा मौका है. इसके अलावा आपको पदमावती मंदिर और श्री कालाहस्ती घूमने का भी मौका मिलेगा. आपको बता दें यह पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा. पैकेज में खर्च 15180 रुपये प्रति व्यक्ति है. 




  • पैकेज का नाम - तिरुपति रेल टूर पैकेज (Tirupati Rail Tour Package ex. Bhagalpur)

  • ट्रैवलिंग मोड - ट्रेन

  • प्रस्थान का समय और स्टेशन - 13:40 बजे (भागलपुर स्टेशन)

  • क्लास - 3AC

  • मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर

  • होटल का नाम - होटल रेनेस्ट और उसके सामान 


कितना होगा किराया?
स्टैंडर्ड क्लास के किराए की बात करें तो डबल शेयरिंग का किराया 16,690 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. ट्रिपल शेयरिंग का किराया 15,180 रुपये, 4 लोगों का किराया 15,110 रुपये प्रति व्यक्ति, 6 लोगों का किराया 14,170 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. वहीं, बच्चों की बात करें तो 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए 12,150 रुपये प्रति चाइल्ड होगा. 


क्या होगा ड्रेस कोड?
आदमियों के लिए इस तीर्थ यात्रा का ड्रेस कोड सफेद धोती और शर्ट या फिर कुर्ता और पैजामा है. वहीं, महिलाओं की बात करें तो उनके लिए साड़ी या फिर सलवार-कमीज, लेकिन इसमें पल्लू होना जरूरी है. 


किस तरह से होगी ट्रिप
आपको पहले दिन बुधवार को भागलपुर से रेनिगुंटा जाना होगा. गुरुवार को पूरे दिन ट्रेन की यात्रा होगी. शुक्रवार को आपको बालाजी के दर्शन करने होंगे. शनिवार को आपको पदमावती मंदिर और श्री कालाहस्ती मंदिर घूमने का मौका मिलेगा. रविवार को आपकी वापसी की ट्रेन होगी और सोमवार को आप भागलपुर पहुंच जाएंगे. बालाजी मंदिर में दर्शन का समय सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा.


पैकेज के साथ क्या-क्या मिलेगा-



  • दोनों तरफ से 3एसी का ट्रेन का टिकट मिलेगा

  • मील प्लान की सुविधा मिलेगी. (2 ब्रेकफास्ट और 1 डिनर)

  • बालाजी स्पेशल दर्शन का टिकट मिलेगा. 

  • ट्रैवल इंश्योरेंस


चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक bit.ly/39GfmHT पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप फोन नंबर 8595904074 या फिर 8595904079 पर कॉल कर सकते हैं. इन नंबरों पर भी आपको पैकेज के बारे में जानकारी मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ें:
GST Rates Hike: आज से आम जनता पर लगा महंगाई का झटका! जीएसटी की दरों में हुआ बदलाव, जानें क्या-क्या सामान हो गया महंगा?


Gold Price Today: आज महंगा हो गया सोना-चांदी, MCX ने जारी किए लेटेस्ट रेट्स, चेक करें