Photos Of PM -CM Found In Garbage Cart: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura, Uttar Pradesh) से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसको देखकर सब लोग चौंक गए. यहां मथुरा नगर निगम के एक संविदा कर्मचारी को कूड़गाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Prime Minister Narendra Modi And Chief Minister Of Uttar Pradesh Yogi Aditya Nath) की तस्वीरें ले जाते देखा गया, जिसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया. वहीं सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए इस कर्मचारी का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया. 


एक स्थानीय पत्रकार ने इस वीडियो की एक श्रृंखला सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की थी जिसमें मथुरा नगर निगम के स्थानीय निकाय के एक संविदा कर्मचारी (Contract Worker) को मोदी और योगी की तस्वीरों को कूड़ेदान में रखकर ले जाते दिखाया गया था. तस्वीरों के बारे में पूछे जाने पर, उस कर्मचारी ने कहा कि उसने उन्हें कूड़ेदान में पड़ा पाया था. रविवार 17 जुलाई को वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई.


वीडियो देखें:


 






वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम मथुरा-वृंदावन के अतिरिक्त नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि संविदा कर्मचारी ने गलती से मोदी और योगी की तस्वीरें इक्ट्ठा कर ली थीं. तिवारी ने ये भी जानकारी दी कि कॉन्ट्रैक्ट वर्कर की नौकरी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है.


क्या हुआ उन तस्वीरों का?
बताया जा रहा है कि बाद में एक व्यक्ति को मोदी और योगी की तस्वीरें कूड़ेदान से बाहर निकालते हुए देखा गया ताकि उन्हें पास में लगे नल के पानी से धोया जा सके. मोदी और योगी की तस्वीरों को पानी से साफ करने वाले इस शख्स ने अपनी पहचान अमर सिंह के रूप में बताई. राजस्थान के शख्स ने दोनों तस्वीरें अपने पास कार में रखी और उन्हें सम्मान के साथ विसर्जित करने का वादा करके ले गया.


कैसे कूड़े में आईं होंगी ये तस्वीरें?


सरकारी कार्यालयों (Government Offices) में अक्सर देश के महान व्यक्तियों और सरकार की तस्वीरें लगी रहती हैं, लेकिन रखरखाव की कमी या दीमक लग जाने से खराब हुई इन तस्वीरों को वहां से हटाकर फेंक दिया जाता है. मुद्दा ये है कि जिम्मेदार व्यक्ति फेंकने से पहले इनको पूरी तरह पहले नष्ट करता है तब इनको कूड़े में फेंकता है ताकि इन तस्वीरों की पहचान न की जा सकें अन्यथा तस्वीर में मौजूद व्यक्ति का अपमान होगा जैसा इस घटना (Modi -Yogi Photos In Garbage Incident) में हुआ, लेकिन यही तस्वीरें अगर गैर जिम्मेदार लोगों के हाथ में हो तो एक बेगुनाह छोटे स्तर का कर्मचारी (Employee) इसकी सजा पा जाता है. 


ये भी पढ़ें:


UP: टीचर ने क्लास में छोटी बच्ची को बेरहमी से पीटा, वीडियो देखकर आप दंग रह जाएंगे


Watch: RIT के छात्रों किया कमाल, बैलों का लोड कम करने के लिए भिड़ाया देसी दिमाग