Matarani Rajdhani Packege: अगर आप धर्म-कर्म में विश्वास रखते हैं तो आपकी जम्मू में स्थित माता वैष्णों देवी की यात्रा करने की इच्छा अवश्य होगी. अब आपकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे ऐसी ट्रेन में सफर करने की सुविधा दे रहा है जिसमें आपको माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही साथ आपकी जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं आएगा. ये संभव होगा मातारानी राजधानी पैकेज के जरिए जिसकी पूरी जानकारी आपको यहां दी जा रही है.


मातारानी या वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए आपको आईआरसीटीसी का टूर पैकेज लेना होगा जिसके तहत चार दिन और तीन रातों की यात्रा होगी. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड तक जाने के लिए आपको जम्मू के कटरा तक पहुंचाया जाएगा और आपको इस टूर पैकेज में परिवार सहित जाने पर और भी ज्यादा बचत होगी. इस पैकेज का नाम मातारानी राजधानी पैकेज (स्पेशल) है जिसमें माता वैष्णो देवी श्राइन का डेस्टिनेशन कवर्ड है और ये डेली चलती है जिसमें वीक डेज ही शामिल हैं. 


3एसी कोच के साथ खाने की सुविधा के बारे में जानें
ये ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) से रात 8 बजकर 40 मिनट पर चलेगी और इसके मील प्लान को देखें तो इसमें 2 ब्रेकफास्ट, एक लंच और एक डिनर की सुविधा इस 
ट्रेन में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को मिलेगी. 


टूर पैकेज के तहत होटल की सुविधा भी लें
इसमें यात्रियों को कंट्री रिसॉर्ट या इसी के जैसे किसी होटल में ठहरने की सुविधा मिलेगी जिससे यात्रीगण आसानी से अपनी यात्रा को पूरा करने के साथ आराम भी कर सकते हैं.


टूर का खर्चा जानिए
इस टूर की खास बात ये है कि अगर आप अकेले यात्रा करेंगे तो 7750 रुपये का खर्च आएगा लेकिन अगर परिवार सहित सफर करते हैं तो खर्चा तुलनात्मक रूप से सस्ता हो जाएगा. दो लोगों के सफर का खर्च 6040 रुपये और तीन लोगों की यात्रा का खर्च 5795 रुपये ही होगा. अगर बच्चे साथ हैं तो 5 से 11 साल के बच्चों के बिस्तर सहित सफर का खर्च 4895 रुपये होगा और अगर इसी आयु वर्ग के बच्चे बिना बिस्तर वाले ऑप्शन के साथ यात्रा करेंगे तो इसका खर्च 4210 रुपये ही होगा.


ध्यान रखने वाली बातें
चूंकि 5 से 11 साल के बच्चों को पूरी बर्थ या सीट अलॉट की जाती है तो उनसे रेलवे की रिवाइज्ड गाइडलाइंस के तहत व्यस्कों यानी पूरा टिकट ही लगेगा.


कोविड निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी जरूरी
यात्रा करने के लिए या तो आपको कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी या वैक्सीनेशन पूरा हो गया है तो उसका सर्टिफिकेट यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे स्टेशन पर दिखाना होगा. 


टिकट कैसे बुक करें
आप आईसीटीसी की टूरिजम वेबसाइट पर जाकर इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं और वहीं पर इसको बुक भी कर सकते हैं. इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDR01 पर जाएं और अपना टूर बुक कर लें. 


यह भी पढ़ें:


Government Scheme: केंद्र सरकार की इस शानदार स्कीम में जमा करें 12500 रुपये बदले में मिलेगें पूरे 1 करोड़, जानें क्या है खास?


Post Office की इस स्कीम में मिलेंगे 29700 रुपये, हर महीने खाते में आएगा पैसा, आप भी इस तरह कर सकते हैं अप्लाई