Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की तरफ से कई सरकारी स्कीम चलाई जाती हैं, जिसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है. इसके साथ ही ब्याज का फायदा भी मिलता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आपकी हर महीने फिक्सड इनकम होती रहेगी. इस स्कीम में आप हर साल 29700 रुपये की कमाई कर सकते हैं. इस स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) है. 


करना होता है सिर्फ एक बार निवेश
आपको इस स्कीम में एकमुश्त पैसा जमा करना होगा यानी MIS अकाउंट में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है. जिसके बाद में आपकी हर महीने कमाई हो सकती है. बता दें पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं दिखता है. 


कैसे लगा सकते हैं पैसा-



  • आपको 1000 के मल्टीपल में पैसा लगाना होता है.

  • आप सिगंल अकाउंट के जरिए मैक्सिमम 4.5 लाख का निवेश कर सकते हैं.

  • अगर आप ज्वाइंट अकाउंट ओपन कराते हैं तो मैक्सिमम 9 लाख का निवेश कर सकते हैं.

  • इसकी मैच्‍योरिटी 5 साल की होती है.

  • पोस्‍ट ऑफिस की MIS पर अभी 6.6 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है.


कैसे होगी 29700 की कमाई
आपको बता दें अगर आप इसमें एकमुश्त 4.5 लाख जमा करते हैं तो मैच्योरिटी के बाद अगले 5 सालों तक आपकी 29,700 रुपये की सालाना इनकम होगी. यानी आपको हर महीने 2475 रुपये मिलेंगे. 


प्री मैच्योकिटी में कटेगा पैसा
इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की होती है और आप डिपॉजिट करने के बाद एक साल तक पैसा नहीं निकाल सकते हैं. इसमें आप एक से 3 साल के बीच में पैसा निकलते हैं तो आपको डिपॉजिट अमाउंट में से 2 फीसदी काटकर पैसा मिलेगा. वहीं, 3 साल बाद मैच्योरिटी से पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो उसमें से 1 फीसदी अमाउंट कटेगी. इसके अलावा 5 साल पूरा होने के बाद इसको 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. 


इन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत
इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ज, पासपोर्ट, वोटर कार्ड या फिर ड्रायविंग लाइसेंस देना होगा. इसके साथ में आपको 2 पासपोर्ट साइज फोटो भी देने होंगे. इसके अलावा एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्‍य होंगे.


यह भी पढ़ें: 
Multibagger stock: इस मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, सिर्फ एक साल में दिया 2000% रिटर्न, ₹33.75 से बढ़कर हुआ ₹721.65


PM Kisan: इन सभी किसानों को वापस करनी होगी 2000 रुपये किस्त, सरकार ने जारी किया ये आदेश, चेक कर लें लिस्ट में अपना नाम