Honeymoon Suit in Airplane: शादी के बाद कपल्स जिस चीज के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड (Excited) रहते हैं वह है हनीमून. हनीमून (Honeymoon) हर नए शादीशुदा जोड़े (Newly Wed Couples) के लिए बेहद खास माना जाता है. कपल्स इसके लिए हजारों रुपये खर्च करते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी हवा में हनीमून (Honeymoon Suit in Air) मनाने के बारे में सोचा है. जी हां आपके बिल्कुल सही पढ़ा. अमेरिका की एक विमान कंपनी ने यह सुविधा शुरू की है. इस सुविधा को लॉस वेगास (Las Vegas) के अमीरों के लिए शुरू किया गया है. लव क्लाउड जेट चार्टर नाम की इस कंपनी ने 45 मिनट हवा में हनीमून मनाने के लिए 995 डॉलर यानी कुल 73 हजार रुपये चुकाने होंगे.


वहीं इस विमान के पायलट को बिना किसी उद्देश्य के हवा में केवल मंडराना होगा. इस हवाई यात्रा को डेढ़ घंटे के लिए बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए आपको 1 लाख रुपये तक का भुगतान करना होगा. बता दें कि इस फ्लाइट के टेक ऑफ (Flight Take Off) के बाद कपल्स 2 मिनट बाद सीट बेल्ट हटा सकते हैं. इस फ्लाइट के पायलट एंथनी ब्लैक है जिन्हें अपने कॉकपिट से बाहर आने की इजाजत नहीं होगी.


बता दें कि कंपनी के अनुसार इस विमान में एक साथ 6 लोग उड़ान भर सकते हैं. कंपनी अपनी सर्विसेस पिछले 7 सालों से दे रही है. नए शादीशुदा कपल्स के अलावा बुजुर्ग कपल्स भी इस सुविधा का आनंद ले चुके हैं. लव क्लाउड और उसकी उड़ानें सात सालों से नेवादा के आसपास ऐसी सुविधाएं दे रही हैं. इन विमान में हनीमून सुइट (Honeymoon Suite) के अलावा डिनर और इन-एयर शादी (In Air Marriage) भी शामिल है. 


ये भी पढ़ें-


Unique Bull: मेले में इस अनोखे सांड की लगी 1 करोड़ रुपये तक की बोली, जानें क्या है इसकी खासियत


Online Marriage: अनोखी शादी! कपल को Facebook के जरिए हुआ प्यार और Video कॉल पर की शादी, मिलना अभी है बाकी