Arkade Group IPO: मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट डेवलपर आर्केड ग्रुप 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है, जिसके लिए कंपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लाने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि IPO में 20 फीसदी के शेयर प्रमोटर्स के लिए रखे जाएंगे.
प्रमोटर्स के शेयरों में 20 फीसदी की कमी के बाद कंपनी की वैल्यू 3000 करोड़ रुपये के आसपास होगी. बिजनेस लाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमित जैन ने कहा कि जुटाई जाने वाली कुल धनराशि में कुछ रणनीतिक निवेशकों को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी शामिल होगा. कंपनी स्थानीय रियल्टी सेगमेंट पर फोकस कर रही है.
4 प्रोजेक्ट के लिए 300 करोड़ का निवेश
कंपनी ने हाल ही में 300 करोड़ रुपये का निवेश 4 नए प्रोजक्ट के लिए किया है. इसके तहत कुल डेवलपमेंट एरिया 14.8 लाख स्कायर फीट है. इस प्रोजेक्ट के तहत 1,525 का रिवेन्यू जनरेट होने की क्षमता मानी जा रही है. यह वर्तमान में 12 लाख वर्ग फुट की परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है, जिससे इसे 1,200 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है.
कब आईपीओ लाने का प्लान
अमित जैन ने जानकारी दी कि IPO मार्च 2024 के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है. इस आईपीओ से जुटाए गए फंड को कंपनी के लिए यूज किया जाएगा. जैन ने कहा कि इस फंड की मदद से कंपनी के क्षेत्र का विस्तार होगा और उस आधार पर घरों की कीमत सस्ती से प्रीमियम तक रखी जाएगी. बता दें कि कंपनी तीन दशकों से अधिक समय से अस्तित्व में है और इसने 40 लाख वर्ग फुट से अधिक के क्षेत्र में 25 परियोजनाएं और 4,000 यूनिट्स वितरित की हैं.
कई कंपनियां फंड जुटाने का कर रहीं प्लान
हाल ही के महीनों में कई रियल एस्टेट कंपनियां फंड जुटाने के लिए रुख कर रही हैं. कई रियल एस्टेट कंपनियां फंड जुटाने के लिए इक्विटी कैपिटल मार्केट्स की ओर रुख कर रही हैं. रियल एस्टेट डेवलपर्स परंपरागत रूप से डेट फंडिंग और कंस्ट्रक्शन फाइनेंस पर निर्भर हैं. रियल एस्टेट डेवलपर्स की कंपनियां बेहतर फंड जुटाने के लिए विकल्प जुटा रही हैं.
यह भी पढ़ें
Budget 2023: विदेशी टूरिस्ट्स को सामान की खरीदारी पर मिलेगा टैक्स रिफंड! बजट में लागू करने की मांग