HP Adhesives IPO: आईपीओ मार्केट में एक और कंपनी का आईपीओ आज खुल गया है. HP Adhesives का इनीशियल पब्लिक ऑफर आज 15 दिसंबर को खुल गया है और 17 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इश्यू का प्राइस बैंड 262-274 रुपये प्रति शेयर पर तय किया गया है.
कंपनी की इस इश्यू के जरिए 125.96 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है जिसमें से 113.44 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाए जाएंगे और 12.53 करोड़ रुपये ओएफएस या ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाने की योजना है.
ये भी पढ़ें- Apple Growth: इंडिया की GDP से ज्यादा है Apple का मार्केट कैप, 3 ट्रिलियन का आंकड़ा छूने के करीब
HP Adhesives के आईपीओ में निवेशक कम से कम एक लॉट और ज्यादा से ज्यादा 14 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. एक लॉट में निवेशकों को 50 शेयर ही मिलेंगे.
HP Adhesives के आईपीओ के शेयरों का एलोकेशन 22 दिसंबर को होने की संभावना है और इसके शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे. इसके शेयरों की लिस्टिंग की संभावित तारीख 27 दिसंबर 2021 है.
HP Adhesives IPO में निवेशक एक लॉट के आधार पर कम से कम 13,700 रुपये ( 270X50)और अधिकतम 1,91,800 रुपये [(274x50) x14] लगा सकते हैं.
HP Adhesives के आईपीओ में शेयरों के लिए 262-274 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है.