New Delhi: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने दिग्गज अभिनेता राज कपूर की 97वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को 'राज कपूर: द मास्टर एट वर्क' पुस्तक का विमोचन किया. इस मौके पर नायडू ने दुनिया भर में भारतीय सिनेमा को 'सांस्कृतिक कूटनीति का जरिया' बनाने में कपूर के अमूल्य योगदान के लिए उन्हें याद किया.
'ब्लूम्सबरी इंडिया' द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक फिल्म निर्माता राहुल रवैल द्वारा लिखी गई है. यहां 'इंडिया हैबिटेट सेंटर' के 'स्टीन ऑडिटोरियम' में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में दिवंगत अभिनेता के बड़े बेटे रणधीर कपूर और पोते रणबीर कपूर भी शामिल हुए.
इस पुस्तक का विमोचन करते हुए उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा, 'राज कपूर जी ने 50 और 60 के दशक में भारतीय सिनेमा को एक नयी पहचान और दिशा दी तथा एक संवेदनशील निर्माता और प्रख्यात अभिनेता के रूप में हिंदी सिनेमा में उनका योगदान अमूल्य है. उनकी फिल्में वास्तविक चरित्रों पर आधारित थीं. उनकी फिल्में जीवन में संदेश देने वाली थीं.'
दादा की बायोपिक में काम करना चाहते हैं रणवीरअभिनेता रणबीर कपूर अपने दादा राज कपुर के बायोपिक में काम करना चाहते है रणवीर ने कहा कि अगर भविष्य में उनके दादा की बायोपिक बनती है तो वह उस बायोपिक फिल्म में काम करना चाहते हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दादा जी के साथ काम करने वाले और इस पुस्तक के लेखक राहुल रवैल सर दादा राज कपूर जी के बारे में और बहुत कुछ जानते है जो इस किताब नहीं लिख पाए है.