IPO Update: अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. आज तीन कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं. यह कंपनियां हैं Exicom Tele System Limited, प्लेटिनम इंडस्ट्रीज, Purv Flexipack. अगर आप भी इनमें निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको सभी के प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी तक के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


एक्सिकॉम टेली सिस्टम आईपीओ


EV चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली सिस्टम का आईपीओ 27 फरवरी को खुल रहा है. इसमें आप 29 फरवरी तक निवेश कर सकते हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 429 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 135 से 142 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. इस आईपीओ में 329 करोड़ रुपये के फ्रेश और 100 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए गए हैं.


कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 1 मार्च को होगा. वहीं सफल निवेशकों को डीमैट खाते में शेयर 4 मार्च तक मिल जाएंगे. वहीं शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 5 मार्च को होगी. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर फिलहाल तगड़ी लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. यह 170 रुपये के प्रीमियम पर 119.72 फीसदी मुनाफे के साथ लिस्ट हो सकते हैं.


प्लेटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ


प्लेटिनम इंडस्ट्रीज स्टेबलाइजर बनाने का काम करती है. यह आईपीओ भी 27 फरवरी यानी मंगलवार को खुल रहा है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 235.32 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 162 रुपये से लेकर 171 रुपये के बीच तय की है. यह पूरा आईपीओ फ्रेश शेयरों का जारी किया जा रहा है और इसमें एक भी शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए नहीं जारी किए गए हैं. इस इश्यू में आप 29 फरवरी तक पैसे लगा सकते हैं. 


कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट 1 मार्च को करेगी. सफल निवेशकों को डीमैट खाते में शेयर 4 मार्च को मिल जाएंगे. वहीं शेयरों की लिस्टिंग 5 मार्च को BSE और NSE पर होगी. कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट पर जबरदस्त क्रेज दिखा रहे हैं. मंगलवार के दिन यह 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. अगर यह स्थिति बनी रहती है तो 58.48 फीसदी के मुनाफे पर 271 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं.


पूर्व फ्लेक्सीपैक आईपीओ


पूर्व फ्लेक्सीपैक आईपीओ एक एनएसई एसएमई  आईपीओ है जो आज खुल रहा है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 40.21 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 70 से 71 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. इसमें भी आप 29 फरवरी तक निवेश कर सकते हैं. 


कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 1 मार्च को होगा. वहीं डीमैट खाते में शेयरों को 4 मार्च को ट्रांसफर किए जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग 5 मार्च को होगी. ग्रेट मार्केट में कंपनी के शेयर 176.06 फीसदी प्रीमियम के साथ 196 रुपये पर लिस्ट होने का संकेत दे रहे हैं. ऐसे में यह अपने निवेशकों को लिस्टिंग के साथ ही तगड़ा मुनाफा दे सकता है.


ये भी पढ़ें-


Income Tax Return: आईटीआर में ब्याज - डिविडेंड की सही जानकारी नहीं देने वाले आए इनकम टैक्स विभाग के रडार पर!