Investment Plan For Child: निवेश को लेकर आज के समय में कई विकल्प खुल चुके हैं. फिर भी ज्यादातर लोग सरकारी योजनाओं में निवेश पर भरोसा जताते हैं. अगर आप भी अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए निवेश का विकल्प तलाश रहे हैं तो यहां कुछ योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है. इसमें आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा और आप इन योजनाओं में निवेश कर ज्यादा रिटर्न गेन कर सकते हैं.  


सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana)


अगर आप एक लड़की के पिता हैं तो बिटिया के फ्यूचर के लिए यह स्कीम एक बेहतर विकल्प है. इस योजना में अभी 7.6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. इस योजना में 21 साल बाद पैसा निकाला जा सकता है. हालांकि इसमें 15 साल तक ही पैसा निवेश करना होता है. इसमे आप सालाना 24 हजार रुपये या फिर महीने के 2000 रुपये का निवेश करके आप 10 लाख 18 हजार रुपये से अधिक पैसा बना सकते हैं. 


पोस्‍ट ऑफिस एफडी (Post Office FD)


फिक्स डिपॉजिट स्कीम एक ऐसा स्कीम है, जिसमें आपको गारंटीड रिटर्न दिया जाता है. बच्चे के लिए फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposit) में अकाउंट ओपेन करा सकते हैं. इसके वर्तमान समय में 6.7 फीसदी का ब्याज दिया जाता है. इसमें मैच्योरिटी 10 साल की है. अगर आप 5 लाख की एफडी करवाते हैं तेा आपको मैच्योरिटी पर  9,71,711 रुपये मिलेंगे. 15 साल के लिए निवेश करने पर कुल 13,54,631 रुपये दिया जा सकता है. 


पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund)


15 साल की यह योजना एक बेहतर निवेश विकल्प देती है. इसमें आप टैक्स फ्री (Tax Free Scheme) पैसा जमा करके मोटा फंड जमा कर सकते हैं. इस योजना के तहत निवेशकों को 7.1 फीसदी का ब्याज दिया जाता है. 1.5 लाख रुपये तक सालाना निवेश किया जा सकता है. इसमें सालाना 60 हजार रुपये का भी निवेश किया जाता है तो निवेशकों को को 15 साल में 16 लाख से अधिक की राशि दी जाएगी. 


एसआईपी के ​जरिए निवेश 


म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) के तहत आप बेहतर फंड चुनकर निवेश कर सकते हैं. यह आपको लांग टर्म में एक अच्छा मुनाफा दे सकता है. इसमें कंपाउंट रेट का भी लाभ मिलता है. साथ ही आप इसमें एसआईपी के जरिए भी निवेश कर सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिला है. हालांकि इसमें आप 15 और 17 फीसदी का भी रिटर्न लाभ ले सकते हैं. 


यह भी पढ़ें


GST Data: दिसंबर 2022 में 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन, सालाना आधार पर शानदार बढ़त