GST Data: आज दिसंबर 2022 का जीएसटी का आंकड़ा आ गया है और इसमें लगातार दसवें महीने 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी राजस्व हासिल किया गया है. बीते साल दिसंबर के महीने में 1,49,507 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड किया गया है. इस तरह देखा जाए तो सरकार को जीएसटी कलेक्शन से शानदार कमाई हो रही है और इस मामले में सरकार के पास जोरदार रेवेन्यू आ रहा है.


जानें जीएसटी का कुल आंकड़ा


दिसंबर 2022 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,49,507 करोड़ रुपये का रहा है और इसमें सीजीएसटी का हिस्सा 26,711 करोड़ रुपये का रहा है. एसजीएसटी का हिस्सा 33,357 करोड़ रुपये और आईजीएसटी का कलेक्शन 78,434 करोड़ रुपये पर रहा है. इस आईजीएसटी में गुड्स के इंपोर्ट से आई रकम (40,263) भी शामिल है. इसके अलावा सेस का हिस्सा 11,005 करोड़ रुपये का रहा है और इसमें 850 करोड़ रुपये की रकम गुड्स के इंपोर्ट से हासिल हुई है. 



जानें सैटलमेंट के बाद कैसा रहा रेवेन्यू


सरकार ने नियमित सैटलमेंट के रूप में 36,669 करोड़ रुपये सीजीएसटी का हिस्सा और एसजीएसटी के रूप में 31,094 करोड़ रुपये का सैटलमेंट किया है. दिसंबर 2022 में राज्यों और केंद्र के पास रेगुलर सेटलमेंट के बाद सीजीएसटी के रूप में 63,380 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के रूप में 64,451 करोड़ रुपये का राजस्व आया है.


सालाना आधार पर शानदार रेवेन्यू बढ़त


दिसंबर 2022 में जो सरकार के पास जो रेवेन्यू आया है इससे पिछले साल यानी दिसंबर 2021 के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा आया है. दिसंबर 2022 के दौरान गुड्स के इंपोर्ट से मिला राजस्व सालाना आधार पर 8 फीसदी ज्यादा है और घरेलू ट्रांजेक्शन (जिसमें सर्विसेज का इंपोर्ट भी शामिल है) 18 फीसदी ज्यादा रहा है. 


नवंबर में कैसा रहा ई-वे बिल आदि का आंकड़ा


नवंबर 2022 में 7.9 करोड़ ई-वे बिल जेनरेट किए गए थे जो कि अक्टूबर 2022 के मुकाबले अच्छी बढ़त रही है. अक्टूबर 2022 में 7.6 करोड़ ई-वे बिल जेनरेट किए गए थे.


ये भी पढ़ें


Market Outlook: कोविड के हालात,  मैक्रो आंकड़ों, ग्लोबल रुझानों से तय होगी इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल