Kisan Vikas Patra: आज के वक्त में मार्केट में कई निवेश विकल्प आ गए हैं, लेकिन अभी भी देश की एक बड़ी आबादी है, जो बैंक, पोस्ट ऑफिस या एलआईसी स्कीम में निवेश करना पसंद करती है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसमें निवेश करके आप जल्द ही अपने पैसे को डबल कर सकते हैं. इस स्कीम का नाम है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra). केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल, 2023 को इस स्कीम के तहत मिलने वाली ब्याज दर को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.4 फीसदी कर दिया गया था. ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद अब इस स्कीम के तहत जमा राशि जल्द डबल हो जाएगी. हम आपको इस स्कीम के डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.


किसान विकास पत्र  के बारे में जानें-


केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली किसान विकास पत्र स्कीम एकमुश्त जमा योजना है. इस स्कीम में निवेशक एक बार में राशि निवेश करके एक निश्चित अवधि में दोगुना राशि प्राप्त कर सकता है. इस स्कीम के तहत आप किसी भी डाकघर में जाकर खाता खुलवा सकते हैं. इस स्कीम को खासतौर पर ग्रामीण आबादी के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आप मिनिमम 1,000 रुपये और अधिकतम कितनी भी राशि एकमुश्त निवेश कर सकते हैं.


इतने वक्त में पैसे हो जाएंगे डबल


अप्रैल 2023 में सरकार द्वारा किसान विकास पत्र स्कीम की ब्याज दर बढ़ाने के फैसले के बाद इस स्कीम के तहत जमा राशि के डबल होने की अवधि अब कम हो गई है. जहां पहले इसे डबल होने में 120 महीने का वक्त लगता था, वहीं अब किसान विकास पत्र के तहत पैसे केवल 115 महीने में डबल हो जाएंगे. अगर आप योजना में 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 115 महीने के बाद आपको मैच्योरिटी पर 20 लाख रुपये की राशि मिलेगी. इस स्कीम के तहत सरकार कंपाउंडिंग ब्याज दर का लाभ देती है.


कौन लोग खोल सकते हैं खाता?


किसान विकास पत्र के तहत आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाते हैं तो आप मिनिमम 1000 रुपये का निवेश कर सकते हैं. वहीं अधिकतम राशि 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम के तहत सिंगल या ज्वाइंट में दो या तीन लोग मिलकर खाता खोल सकते हैं. इस स्कीम के तहत 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का खाता केवीपी के तहत खुलवाया जा सकता है.


खाते का डेथ क्लेम कैसे लें


अगर किसी केवीपी खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी खाते में जमा राशि को क्लेम कर सकता है. इसके लिए आपको खाताधारक का डेथ सर्टिफिकेट और अपनी आईडी लेकर पोस्ट ऑफिस में जमा होगा. इसके बाद एक फॉर्म फिल करके जमा कर दें. इसके बाद आपको जल्द ही पैसों का क्लेम मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें-


SME IPO: इन 3 छोटी कंपनियों के आईपीओ से कमाने का मौका, जानें प्राइस बैंड से लेकर बाकी सारे डिटेल