SME IPO Next Week: अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफर (Initial Public Offering)  यानी आईपीओ (IPO) में पैसे निवेश करना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. अगले हफ्ते शेयर मार्केट में कुल 3 SME आईपीओ खुलने वाला है. इसमें इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज लिमिटेड, सीएसएफ फ्लूइड कंट्रोल लिमिटेड और कॉमरेड एप्लायंसेज लिमिटेड जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं.


SME आईपीओ क्या होता है?


छोटे या मध्यम साइज की कंपनियां अगर आईपीओ लाती हैं तो उसे SME आईपीओ कहते हैं. इस कैटेगरी में वहीं कंपनियां आईपीओ ला सकती हैं जिनका टर्नओवर 100 करोड़ रुपये से कम है. ध्यान देने वाली बात ये है कि SME आईपीओ के एक लॉट की कीमत कम से कम 1 लाख रुपये या इससे अधिक हो सकती है. इन एसएमई कंपनियों के शेयर की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) में होती है.


कौन से SME आईपीओ आएंगे इस हफ्ते?


इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ


इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज लिमिटेड एक टेक ओरियेंटेड बी2बी मॉडल कंपनी है. इस कंपनी का आईपीओ सोमवार यानी 29 मई को खुलने वाला है. वहीं 31 मई, 2023 को यह बंद हो जाएगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस ब्रांड 80 से 82 रुपये तय किया गया है. इस आईपीओ में कुल  22,24,000 नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं  3,92,000  इक्विटी शेयर ऑफर ऑफ सेल के जरिए जारी किए जाएंगे. यह शेयर NSE पर लिस्टेड होंगे.


इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 4,04,800 इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं. वहीं नॉन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NII) के लिए 8,70,400 इक्विटी शेयर, रिटेल इंडिब्यूजअल इन्वेस्टर्स (RII) के लिए 1,32,800 इक्विटी शेयर जारी किए गए है.


सीएसएफ फ्लूइड कंट्रोल लिमिटेड का आईपीओ


सीएसएफ फ्लूइड कंट्रोल लिमिटेड का आईपीओ 30 मई से लेकर 2 जून तक खुला रहेगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 165 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसका कुल साइज 85.80 करोड़ रुपये है. इस कंपनी के शेयर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया जाएंगे. इस आईपीओ के जरिए जमा राशि से कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों, कर्ज के रिपेमेंट, टेक्नोलॉजी एडवांस और उपकरण खरीद के लिए पैसों का इस्तेमाल करेगी. सीएसएफ फ्लूइड कंट्रोल लिमिटेड डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है.


कॉमरेड एप्लायंसेज लिमिटेड का आईपीओ


कॉमरेड एप्लायंसेज लिमिटेड का आईपीओ बुधवार 31 मई, 2023 को खुलेगा और 5 जून 2023 को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रुपये से 54 रुपये के बीच तय किया है. इस आईपीओ का साइज 12.30 करोड़ रुपये है और यह सभी शेयर फेश इश्यू किए जा रहे हैं. यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे. कंपनी आईपीओ के जरिए जमा राशि को वर्किंग कैपिटल और सामान्य बिजनेस के लिए इस्तेमाल करेगी.


ये भी पढ़ें-


New Vande Bharat Train: पूर्वोत्तर राज्यों को कल मिलने जा रहा पहली वंदे भारत का तोहफा, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी