International Women's Day 2024: पिछले कुछ सालों में भारत में कामकाजी महिलाओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. ऐसे में खुद को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महिलाओं का पैसों का सही जगह पर निवेश करना जरूरी है. हम आपको निवेश के कुछ ऐसे विकल्पों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप अपने भविष्य, बच्चों की पढ़ाई और शादी, घर खरीदने आदि के खर्च की टेंशन से मुक्त हो सकती है. 


1. फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम


फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम महिलाओं के लिए हमेशा से ही निवेश का एक पसंदीदा विकल्प रहा है. ऐसे में अगर इस महिला दिवस के मौके पर आप निवेश की शुरुआत करना चाहती हैं तो बैंक एफडी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. निवेश से पहले आप अलग-अलग बैंकों की वेबसाइट पर जाकर महिलाओं को ऑफर की जाने वाली ब्याज दरों को चेक कर सकती हैं.


2. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट


पोस्ट ऑफिस ने 2023 में महिलाओं का जरूरतों को ध्यान में रखते हुए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम में महिलाएं दो वर्ष के लिए अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकती हैं. फिलहाल इस स्कीम पर 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. इस स्कीम के तहत 10 वर्ष से अधिक की बच्ची का भी महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट खाता खुलवाया जा सकता है.


3. पब्लिक प्रोविडेंट फंड


पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ निवेश के लिए एक शानदार विकल्प है. इस स्कीम के तहत निवेश करके आप तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकती हैं. पीपीएफ एक छोटी बचत योजना है जिसके तहत आप कुल 15 साल के लिए पैसे निवेश किए जा सकते हैं. इस योजना के तहत 500 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक एक वित्त वर्ष में निवेश कर आप मैच्योरिटी पर मोटी राशि प्राप्त कर सकती हैं.


4. म्यूचुअल फंड में करें निवेश


बदलते वक्त के साथ ही म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के जरिए हर महीने केवल 500 रुपये की राशि निवेश करके आप मैच्योरिटी पर तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकती है. म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले आप इससे वित्तीय सलाहकार से जानकारी प्राप्त कर लें.


5. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट


नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजना है जिसमें निवेश करके महिला निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. इस स्कीम के तहत आप 1000 रुपये से लेकर अधिकतम 100 के मल्टीपल में कितनी राशि भी निवेश कर सकती है. इसके स्कीम पर फिलहाल सरकार जनवरी से मार्च 2024 की तिमाही पर 7.7 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रही है. 


ये भी पढ़ें-


Stock Market Holiday: लगातार तीन दिन शेयर बाजार बंद, इस कारण मिली लंबी छुट्टी