IRDAI Plans for Single Insurance Platform: भारत जैसी बड़ी आबादी के देश में इंश्योरेंस सेक्टर में बढ़ोतरी की कई संभावनाएं हैं. ऐसे में देश के आम और गरीब वर्ग तक के लोगों तक की इंश्योरेंस की सुविधाएं पहुंचे इसके लिए बीमा नियामक इंश्योरेंस रेग्युलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (Insurance Regulatory and Development Authority) ने एक प्लान तैयार क्या है. अब लोगों को अलग-अलग कंपनी के प्लान को खरीदने के लिए अलग-अलग वेबसाइट को ओपन करने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब एक प्लेटफॉर्म पर ही ग्राहकों को सभी इंश्योरेंस कंपनियां लिस्टेड मिलेगी.


IRDAI ने तैयार किया खाका
बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर ही कस्टमर्स अब आसानी से इंश्योरेंस कंपनियों के प्लान को कंपेयर, खरीद और बाकी की सर्विसिंग कर सकेंगे. इसके साथ ही उन्हें इसी प्लेटफॉर्म पर इंश्योरेंस क्लेम करने का भी मौका मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीमा नियामक इंश्योरेंस रेग्युलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस प्लेटफॉर्म का खाका तैयार शुरू कर दिया है और साल के अंत में यह प्लेटफॉर्म (Single Insurance Platform) बनकर तैयार हो जाएगा. इस प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने के लिए बीमा एजेंट्स को अब इस प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर करना होगा. बता दें कि इस प्लेटफॉर्म का पूरा रेगुलेशन अब IRDAI के हाथ में होगा.


प्लेटफॉर्म से मिलेगा यह फायदा
देश में आज भी एक बड़ी आबादी इंश्योरेंस सेवाओं के लाभ से वंचित है. इंडियन ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार देश में वित्त वर्ष 2021-22 में  4.2% लोगों के पास इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) थी जो वित्त वर्ष 2022-2023 में 5.8% के हिसाब से बढ़ने की उम्मीद है.


इससे लोगों को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बीमा पॉलिसी को चेक नहीं करना पड़ेगा. वह एक प्लेटफॉर्म पर ही भी तरह की बीमा पॉलिसी के प्लान को देखकर कंपेयर कर पाएंगे. इसके साथ ही उन्हें इन प्लान को आसानी से खरीदने की भी सुविधा मिलेगी. इस प्लेटफार्म से टियर 2 और 3 शहरों में रहने वाले लोगों को इंश्योरेंस प्लान खरीदने में आसानी रहेगी. 


ये भी पढ़ें-


Loan Costly: इस बैंक ने अपने MCLR रेट में की बढ़ोतरी! कस्टमर पर बढ़ेगा कर्ज का बोझ


FD Rates Hike: इन दो सरकारी बैंकों ने अपने FD रेट्स में किया इजाफा! यहां जानें लेटेस्ट रेट्स