Tuesday Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवता की पूजा की जाती है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. आज कि दिन पवनपुत्र हनुमान की पूजा करना बहुत शुभ और फलदायी माना गया है. मंगलवार के दिन लोग हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. मान्यता है कि इस दिन भगवान अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं लेकिन मंगलवार दिन के कुछ खास नियम भी हैं. इन नियमों का पालन ना करने से हनुमान जी नाराज भी हो सकते हैं जिससे आपके हर काम में बाधा आ सकती है. आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन कौन से काम बिल्कुल भी नहीं करने चाहिए.



  1. मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है. इस दिन पूरी तरह सात्विकता का पालन करना चाहिए. आज के दिन भूलकर भी शराब और मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि इससे हनुमान जी अप्रसन्न होते हैं.

  2. मंगलवार के दिन कपड़ों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. आज के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए. मंगलवार के दिन लाल और नारंगी रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है. इससे मंगल दोष का प्रभाव कम होता है. 

  3. आज के दिन किसी भी महिलाओं को सौंदर्य प्रसाधन सामग्री नहीं खरीदनी चाहिए. माना जाता है कि मंगलवार के दिन सौंदर्य से जुड़ी चीजें खरीदने से वैवाहिक संबंधों में दरार आती है.

  4. मंगलवार के दिन बाल कटवाना, दाढ़ी बनाना और नाखून काटना भी अशुभ माना जाता है. इससमे धन और बुद्धि की हानि होती है.

  5. आज के दिन ना तो किसी को उधार देना चाहिए और ना ही किसी से लेना चाहिए. माना जाता है कि इससे आर्थिक समस्या बढ़ती है.


Vastu Tips: कर्ज से हैं परेशान, तो काम आएंगे वास्तु से जुड़े ये 5 अचूक उपाय


Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी के दिन करें इन 5 चमत्कारी मंत्रों का जाप, सारी बाधाएं दूर करेंगे बप्पा


 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.