Insurance Policy Renewal : देशभर में सभी बीमा एजेंट्स (Insurance Agents) के कमीशन को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) ने 20 फीसदी तक सीमित करने का प्रस्ताव रखा है. मालूम हो कि यह बदलाव जनरल व स्वास्थ्य बीमा के लिए है. इस बदलाव का सीधा लाभ आम जनता को देना है. इस बारे में इरडा ने 14 सितंबर 2022 तक बीमा कंपनियों के सुझाव मांगे है. इसके बाद फाइनल होगा क्या करना है.

Continues below advertisement

बीमा पर कम होगा प्रीमियम आपको बता दे कि अभी तक बीमा एजेंट्स को कमीशन के तौर पर पहले साल में प्रीमियम का 35 फीसदी हिस्सा मिलता था. अब 20 फीसदी का प्रस्ताव रखा गया है. यानि कमीशन में 15 फीसदी तक दाम कम होने से बीमा की कीमत भी कम होने की उम्मीद है.

इरडा ने मांगे सुझावइरडा ने एक्सपेन्स ऑफ मेनेजमेंट (EOM) पर खर्च की सीमा को प्रीमियम के 30 फीसदी तक फिक्स करने का प्रस्ताव रखा है. ईओएम में बीमादाता द्वारा दिया जाने वाला कमीशन व अन्य खर्च शामिल हैं. इरडा के अनुसार सभी हितधारक अगर इस प्रस्ताव के संबंध में कोई सुझाव देना चाहते है तो 14 सितंबर 2022 को शाम 5.00  बजे तक umandeep.ghosh@irdai.gov.in और umandeep.ghosh@irdai.gov.in को अपने विचार ई-मेल कर सकते हैं.

Continues below advertisement

एजेंट्सो का हुआ नुकसान अभी तक पहले साल के बाद बीमा एजेंट्स को 5-7 फीसदी कमीशन मिलता था उसे 10 फीसदी करने पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा उन्हें कई तरह के इन्सेंटिव देने का प्रस्ताव है जो पहले नहीं मिलते थे.

इरडा का क्या है कहना इरडा द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, बीमाकर्ताओं को नए बिजनेस मॉडल, उत्पादों और आतंरिक प्रक्रियाओं के विकास में मदद करने के लिए आईआरडीएआई रेग्युलेशन, 2016 की समीक्षा की जा रही है. इससे बीमाकर्ताओं को उनकी ग्रोथ टारगेट व निरंतर बदलती बीमा जरूरतों के अनुरूप खर्च को मैनेज करने में भी मदद मिलती है.

ऐसे करें रजिस्टरइरडा नया प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी में है. इस प्लेटफॉर्म पर सभी इंश्योरेंस कंपनियां लिस्टेड की जाएगी. यहां से इंश्योरेंस की खरीद, सर्विसिंग और भुगतान क्लेम किया जा सकेगा. साथ ही अगर कोई पॉलिसी एजेंट अगर बीमा बेचना चाहता है तो उसे इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करना होगा. वह किसी भी कंपनी का इंश्योरेंस यहां बेच सकेगा. सूत्रों के अनुसार इरडा इस साल 2022 के अंत तक इस प्लेटफॉर्म को पेश कर सकती है.

ये भी पढ़ें 

Explained: जानिए क्यों गौतम अडानी के टेकओवर की कोशिशों के बाद NDTV के शेयर में आया बंपर उछाल?

Unemployment In Urban India: बेरोजगारी ने बढ़ाई शहरी भारतीयों की चिंता, सर्वे में खुलासा