Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. जबकि तीसरे चरण के तहत 10 सीटों पर सात मई को वोटिंग होगी. लेकिन इस बार के चुनाव में सबसे खास बात है कि राज्य के एक तिहाई सांसद सियासी जंग से दूर हैं. 


दरअसल, उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं, इनमें से 54 सांसद ही फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि राज्य के 24 मौजूदा सांसदों का या तो टिकट कट गया या फिर किसी ने खुद चुनाव लड़ने से मना कर दिया. हालांकि बीजेपी और अपना दल एस के एक-एक सांसद का अभी चुनाव लड़ना कंफर्म नहीं हो पाया है. 


16 BJP सांसद नहीं लड़ रहे चुनाव
बीजेपी के राज्य में कुल 64 सांसद हैं लेकिन पार्टी ने इस बार 48 मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है जबकि अन्य 16 सांसद को टिकट नहीं मिला या खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. वहीं कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के सीट पर अभी तक बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. 


दूसरी ओर कांग्रेस की यूपी में एक मात्र सांसद सोनिया गांधी राज्यसभा का सदस्य होने की वजह से चुनाव नहीं लड़ रही हैं. सपा के बीते चुनाव में पांच उम्मीदवार जीते थे. एसटी हसन को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया, जबकि शफीकुर्रहमान बर्क और मुलायम सिंह यादव का निधन हो चुका है. 


Lok Sabha Election 2024: BSP चीफ मायावती का टूट गया भरोसा? अपनों से ही बना ली दूरी


सपा और बीएसपी का हाल
इसके अलावा अखिलेश यादव ने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया और आजम खान की सदस्यता चली गई. हालांकि उपचुनाव में डिंपल यादव जीतीं थी और वहीं एक मात्र सांसद हैं जो चुनाव लड़ रही हैं. दूसरी ओर अपना दल एस की प्रमुख अनुप्रिया पटेल अभी सांसद हैं और फिर चुनाव लड़ रही हैं.


लेकिन पार्टी ने राबर्ट्सगंज अभी तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है, यहां अपना दल एस के पकौड़ी लाल सांसद हैं. वहीं बीएसपी के मौजूदा सांसद संगीता आजाद, मलूक नागर, अतुल राय, हाजी फजर्लु रहमान और श्याम सिंह यादव चुनाव मैदान से दूर हैं.


बीएसपी के चार सांसद दलबदलू हो गए हैं और दूसरे पार्टियों के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी के टिकट पर अंबेडकरनगर से रितेश पांडेय, सपा के टिकट पर गाजीपुर से अफजाल अंसारी और श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा के अलावा अमरोहा से कांग्रेस के टिकट पर दानिश अली चुनाव लड़ रहे हैं.