Indigo Update: निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने का फैसला किया है. इंडिगो ने अपने एम्पलॉयज को मंथली सैलेरी का 1.5 गुना वन-टाइम बोनस देने का एलान किया है. मई महीने के सैलेरी के साथ ये बोनस एम्पलॉयज को दिया जाएगा. कंपनी को उम्मीद है कि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एयरलाइन मुनाफे में वापस लौट आएगी उसी के चलते ये फैसला लिया गया है.   


इंडिगो ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि कोविड-19 के बाद जो एयरलाइन को नुकसान हुआ था उसे एयरलाइन ने 2022 की दूसरी छमाही के बाद से रिकवर करना शुरू कर दिया है.  इंडिगो ने बताया कि उसने मजबूत और शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में एयरलाइन मुनाफे में लौट आया. मजबूत ट्रैवल डिमांड के चलते तीसरी तिमाही में उसके मुनाफे में 110 फीसदी का उछाल आया है. इंडिगो को तीसरी तिमाही में 2998 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो कि 2022-23 की तीसरी तिमाही में 1423 करोड़ रुपये रहा था.   


अपने शानदार वित्तीय परफॉरमेंस की बदौलत इंडिगो की चमक शेयर बाजार में भी बढ़ी हुई है. गुरुवार 2 मई 2024 को स्टॉक 2.43 फीसदी के उछाल के साथ 4079.10 रुपये पर बंद हुआ है. इससे पहले आज के ट्रेड में स्टॉक ने 4122.90 रुपये का हाई बनाया था. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इंटरग्लोब एविएशन यानी इंडिगो के शेयरों के 4700 रुपये तक जाने का अनुमान जताया है. 


देश में एयर ट्रैवल की बढ़ती डिमांड का इंडिगो को जबरदस्त फायदा मिल रहा है. तो एयरलाइन अब पूरी दुनिया में पंख फैलाने की तैयारी में है. देश के मेट्रो शहरों के साथ पूरी दुनिया को जोड़ने के लिए इंडिगो ने 30 नए A350-900 वाइडबॉडी एयरक्रॉफ्ट फ्रांस की एयरबस से खरीदने का फैसला किया है. ये डील 4 से 5 बिलियन डॉलर का होने का अनुमान है. इंडिगो ने बताया कि 2027 से इन विमानों की डिलिवरी शुरू हो जाएगी. बीते साल जून 2023 में इंडिगो ने एक ही बार में एयरबस को 500 एयरक्रॉफ्ट आर्डर देने का इतिहास रचा था. इसके साथ ही A320 फैमिली एयरक्रॉफ्ट का आर्डरबुक बढ़कर 1000 एयरक्रॉफ्ट्स हो चुका है जो कि अगले एक दशक में डिलिवर किया जाएगा.


ये भी पढ़ें 


ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक ने एमडी और सीईओ संदीप बख्शी के पद छोड़ने की खबरों का किया खंडन