Stock Market Crash: सुबह शानदार तेजी के साथ खुलने के बाद दोपहर के कारोबारी सत्र में अचानक भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आ गई है. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भारी बिकवाली के चलते बाजार औंधे मुंह जा गिरा है. निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 1300 अंक तो स्मॉल कैप करीब 500 अंक नीचे जा लुढ़का है. बाजार में गिरावट की इस आंधी में दूसरे सेक्टर के स्टॉक भी बह गए. सेंसेक्स 750 तो निफ्टी 240 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

  


71,000 के नीचे फिसला सेंसेक्स 


शेयर बाजार में मुनाफावसूली के चलते चलते बीएसई सेंसेक्स 871 अंक गिरकर 71,000 के नीचे 70,580 पर कारोबार कर रहा है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 280 अंकों की गिरावट के साथ 21,171 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. अपने हाई से सेंसेक्स 1350 तो निफ्टी 430 अंक नीचे जा फिसला है. 


निवेशकों को भारी नुकसान 


शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के बाद निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाईजेशन में 8 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है. बीएसई का मार्केट कैप घटकर 351 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले सेशन में 359.13 लाख करोड़ रुपये रहा था. 


सभी सेक्टर्स के स्टॉक्स में गिरावट 


सेक्टर पर नजर डालें तो बाजार में सभी सेक्टर्स लाल निशान में कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी 0.73 फीसदी निफ्टी ऑटो 2.35 फीसदी, निफ्टी आईटी 1.64 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है है. इसके अलावा फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एँड गैस सेक्टर के स्टॉक भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 


गिरने वाले शेयर्स


बाजार में गिरावट वाले शेयरों पर नजर डालें तो इंडियाबुल्स हाउसिंग 11.46 फीसदी, इंडस टॉवर्स 8.49 फीसदी, पीरामल एंटरप्राइजेज 8.15 फीसदी, इंडिया सीमेंट्स 7.81 फीसदी, आईआरसीटीसी 7.48 फीसदी, नॉल्को 7.99 फीसदी, आरईसी 7.25 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा पावर फाइनेंस 6.68 फीसदी, भेल में 7.25 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. 



ये भी पढ़ें-


RBI Penalty: नियम तोड़ने वाले बैंकों पर RBI सख्त, लगाया लाखों का जुर्माना, जानें ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर