Stock Market Closing On 21 June 2023: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद ऐतिहासिक है. बीएसई सेंसेक्स अपने पुराने रिकॉर्ड हाई को पार करने में आज कामयाब रहा. सेंसेक्स आज 63,588 अँकों के लेवल पर जा पहुंचा जो कि अभतक का उच्चतम स्तर है. हालांकि निफ्टी अभी लाइफटाइम हाई 18,887 के लेवल को पार नहीं कर सका है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 196 अंकों के उछाल के साथ 63,523 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40 अंकों के उछाल के साथ 18,856 अंकों पर क्लोज हुआ है. निफ्टी का ये रिकॉर्ड क्लोजिंग लेवल है. 



सेक्टर का हाल 


आज के ट्रेड में बैंकिंग, आईटी, एनर्जी, इंफ्रा, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर में तेजी रही. जबकि एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार का स्टार मिडकैप इंडेक्स रहा. निफ्टी मिड कैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई को छूने के बाद 285 अंकों के उछाल के साथ 35,614 अंकों पर बंद हुआ है. स्मॉल कैप इंडेक्स भी तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 स्टॉक्स तेजी के साथ जबकि 16 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 26 शेयर तेजी के साथ और 24 गिरकर बंद हुए. 


बीएसई के मार्केट कैप में उछाल 


भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. बीएसई का मार्केट कैप बाजार बंद होने पर 294.35 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है. जो मंगलवार को 293.54 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की संपत्ति में 81,000 करोड़ रुपये का उछाल आया है. 


चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 


आज के ट्रेड में पावर ग्रिड 3.68 फईसदी, एचडीएफसी बैंक 1.71 फीसदी, एचडीएफसी 1.66 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.13 फीसदी, टीसीएस 0.94 फीसदी, विप्रो 0.78 फीसदी, रिलायंस 0.66 फीसदी, भारती एयरटेल 0.55 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि आईटीसी 1.29 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.87 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें: 


टेस्ला की जल्द होगी भारत में एंट्री, एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जताया भरोसा