Indian Railway Tatkal Ticket Booking: दिसंबर का महीना चल रहा है. कुछ ही दिनों में क्रिसमस (Christmas 2022) और नए साल (New Year 2023) की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में नए साल में लोग अपने परिवार के साथ कई बार टूरिस्ट प्लेस घूमने की प्लानिंग करते हैं. अगर आप भी इस सीजन में घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आखिरी समय में रेलवे टिकट बुक करवाना कई बार बहुत मुश्किल हो जाता है.


कई बार लोगों को ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिलती है. ऐसे में आप तत्काल टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. आमतौर पर लोगों की यह शिकायत रहती है कि उन्हें IRCTC की वेबसाइट के जरिए तत्काल टिकट बुकिंग करने पर कंफर्म सीट नहीं मिल पाती है. जब तक वह सारे डिटेल्स फिल करके पेमेंट करते हैं जब तक सारी सीट फुल हो जाती है.  ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक बताने वाले है जिसे फॉलो करके आप आसानी से तत्काल टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन ट्रिक्स के बारे में.


1. इस समय होती है तत्काल टिकट की बुकिंग


अगर आप तत्काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Booking) करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसकी टाइमिंग के बारे में सही जानकारी लेना बहुत आवश्यक है. अगर आप एसी कोच में तत्काल टिकट की बुकिंग करना चाहते हैं तो 10 बजे बुकिंग कर सकते हैं. वहीं स्लीपर कोच की तत्काल बुकिंग 11 बजे से खुलता है. ध्यान रखें कि अगर आप एसी में टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो 9.45 बजे तक सारे डिटेल्स भरकर बैठ जाएं. इससे कंफर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है.


2. पहले से यात्री डिटेल्स सेव करके रखना है जरूरी-


इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड यानी IRCTC सभी यात्रियों को मास्टर लिस्ट क्रिएट करने की सुविधा देता है. इस लिस्ट में आप यात्रियों के डिटेल्स जैसे नाम, उम्र, ऐड्रेस आदि डिटेल्स को फील करके रख सकते हैं. इसके बाद बुकिंग करते वक्त आप मास्टर लिस्ट से सभी यात्रियों के डिटेल्स को फील करके रख सकते हैं. इसके बाद तत्काल बुकिंग करते वक्त आप केवल 10 सेकेंड में आप मास्टर लिस्ट से सभी यात्रियों के डिटेल्स को फिल करके आसानी से तत्काल टिकट बुकिंग की अवधि को कम करके अपने कंफर्म टिकट पाने के चांस को बढ़ सकते हैं.


3. UPI पिन को करें डाउनलोड


तत्काल बुकिंग करते वक्त अगर आप पेमेंट के टाइम को घटाना चाहते हैं तो इसके लिए UPI पेमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पेमेंट ऑप्शन में जाते ही यूपीआई को चुने और पिन डालते ही पेमेंट हो जाएगा. इससे आपके पेमेंट का टाइम कम होगा और आपके तत्काल टिकट बुकिंग Successful होने की संभावना बढ़ जाएगी.


ये भी पढ़ें- Business Idea: ठंड के सीजन में शुरू करें यह मुनाफेदार बिजनेस, छोटे वक्त में होगी लाखों की कमाई