शेयर बाजार में निवेशकों को अच्छी कमाई कराने वाले बैंकिंग व फाइनेंशियल स्टॉक की चाल आने वाले दिनों में खराब रह सकती है. यह आशंका व्यक्त की है गोल्डमैन सैश ने. गोल्डमैन का आकलन कहता है कि बैंकिंग व फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों के अच्छे दिन बीत चुके हैं. निकट भविष्य में ये शेयर विभिन्न कारणों से अच्छा परफॉर्म करने में असमर्थ साबित हो सकते हैं.


प्रमुख शेयरों पर गोल्डमैन की रेटिंग


ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश ने भारतीय बैंकों व वित्तीय कंपनियों को लेकर दिए आकलन में कई शेयरों को डाउनग्रेड किया है. गोल्डमैन सैश ने सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई और प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक को डाउनग्रेड किया है. हालांकि दूसरी ओर उसने सबसे बड़े भारतीय बैंक एचडीएफसी बैंक के लिए बाय रेटिंग को बनाए रखा है और बजाज फाइनेंस को अपग्रेड कर दिया है.


रेटिंग के साथ टारगेट भी हुआ कम


गोल्डमैन सैश के द्वारा एसबीआई को अब ‘बाय टू न्यूट्रल’ रेटिंग दी गई है. इसे 741 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है, जो मौजूदा भाव से नीचे है. आईसीआईसीआई बैंक को भी ‘बाय टू न्यूट्रल’ रेटिंग मिली है और 1,086 रुपये का टारगेट दिया गया है, जो करंट मार्केट प्राइस के आस-पास ही है. एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक को ‘बाय’ रेटिंग मिली है.


इन शेयरों का भी कम हुआ टारगेट


एचडीएफसी बैंक के लिए गोल्डमैन सैश ने टारगेट को घटाकर 1,915 रुपये कर दिया है, जो पहले 2000 रुपये से ज्यादा था. हालांकि नया टारगेट प्राइस भी 1,421 रुपये के करंट मार्केट प्राइस से ठीक-ठाक ऊपर है. इसी तरह एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक को क्रमश: 1,194 रुपये और 2,116 रुपये का नया टारगेट मिला है. इन दोनों का भी टारगेट कम किया गया है, लेकिन मौजूदा भाव से ऊपर है. बजाज फाइनेंस को ‘सेल टू न्यूट्रल’ रेटिंग के साथ 6,815 रुपयेका टारगेट मिला है.


इस कारण गोल्डमैन को आशंका


गोल्डमैन सैश का कहना है कि बैंकिंग व फाइनेंशियल सेक्टर के सुनहरे दिन यानी गोल्डीलॉक पीरियड बीत चुके हैं. गोल्डीलॉक पीरियड उस अवधि को कहते हैं, जब मजबूत ग्रोथ रिकॉर्ड की जाती है और अच्छा मुनाफा होता है. गोल्डमैन सैश का मानना है कि बैंकिंग व फाइनेंशियल शेयरों के ऊपर नियर टर्म में मार्जिन प्रेशर और बढ़ती कंज्यूमर बॉरोइंग जैसे खतरे मंडरा रहे हैं.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: इस अमेरिकी शेयर में आया तूफान, जानें कैसे उठा सकते हैं आप भी लाभ!