nVIDIA Share Rally: इस अमेरिकी शेयर में आया तूफान, जानें कैसे उठा सकते हैं आप भी लाभ!
हालिया रैली के दम पर एनविडिया का मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गया है. अकेले गुरुवार को एमकैप में 275 बिलियन डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
अभी एनविडिया का एक शेयर 788.17 डॉलर का है. भारतीय करेंसी में यह वैल्यू करीब 65,330 रुपये हो जाती है.
सिर्फ 2024 में इसका शेयर 40 पर्सेंट चढ़ चुका है, जबकि बीते 1 साल के दौरान भाव में 225 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
अगर आप भी इस जबरदस्त रैली का फायदा उठाने के लिए एनविडिया के शेयरों में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास दो रास्ते हैं.
इसके लिए एक रास्ता डाइरेक्ट इन्वेस्टमेंट का है तो दूसरा रास्ता इनडाइरेक्ट इन्वेस्टमेंट के जरिए फायदा दिला सकता है.
डाइरेक्टली इन्वेस्ट करने के लिए आपको Charles Schwab, Interactive Brokers, Ameritrade जैसे फॉरेन ब्रोकर्स के पास अकाउंट खुलवाना होगा.
आप HDFC Securities, ICICI Securities और Kotak Securities जैसे घरेलू ब्रोकर्स के पास ओवरसीज ट्रेडिंग अकाउंट भी ओपन करा सकते हैं.
बसे आसान तरीका किसी ऐसे म्यूचुअल फंड में निवेश करना है, जिनका अमेरिकी शेयर बाजार खासकर एनविडिया में एक्सपोजर हो.