Loan Costly: इंडियन बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है क्योंकि उनके लिए बैंक ने लोन लेना और महंगा कर दिया है. इंडियन बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर और बढ़ा दिया है. बैंक का एमसीएलआर 0.15 फीसदी की दर से बढ़ा है. बैंक की ये बढ़ी हुई एमसीएलआर दरें रविवार से लागू हैं.

कितना बढ़ाया है इंडियन बैंक ने एमसीएलआरइंडियन बैंक ने एक साल की अवधि की बेंचमार्क एमसीएलआर को 7.40 फीसदी से बढ़ाकर 7.55 फीसदी कर दिया है. बैंक ने बताया है कि इसी अनुपात में एक दिन से लेकर 6 महीने की अवधि के लोन पर भी एमसीएलआर को बढ़ाकर 6.75 से 7.40 फीसदी किया गया है.

इंडियन बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि ज्यादातर कंज्यूमर लोन की ब्याज दरें इसी के आधार पर तय होती हैं तो बैंक के कई लोन इस एमसीएलआर रेट हाईक के बाद बढ़ जाएंगे. एमसीएलआर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो और होम लोन महंगे हो सकते हैं.

क्यों MCLR बढ़ने से महंगा होना कर्जमार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट के आधार पर बैंक अपने कर्जों के लिए ब्याज दरों को तय करते हैं और इनके आधार पर बैंक की ईएमआई घटती या बढ़ती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नीतिगत दरों के आधार पर बैंक भी अपने एमसीएलआर को तय करते हैं और लोन की दरों पर इसका असर पड़ता है. बैंक का एमसीएलआर जितना कम होगा, उसके लोन की दरें उतनी ही कम होंगी.

ये भी पढ़ें

Reliance Industries Share: जानिए सरकार के किस फैसले के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई 9% की बड़ी गिरावट

Excise Duty Hike: सरकार ने पेट्रोल-डीजल और ATF के एक्सपोर्ट पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, जानें आप पर असर