Indian Gaming Industry Report 2022: देश में हर दूसरे-तीसरे व्यक्ति के हाथ में मोबाइल फ़ोन (Mobile Phone) आसानी से देखा जा सकता है. ज्यादातर युवाओं को मोबाइल गेम्स (Mobile Games) खेलने की आदत होती है. जिसे लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है.भारत के गेमिंग मार्केट (Indian Gaming Industry) में 2.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. भारत में गेमिंग मार्केट की मौजूदा वृद्धि दर (CAGR) 27 प्रतिशत बढ़ गई है. 5 साल बाद 2027 तक यह बढ़कर 8.6 अरब डॉलर की मार्केट बन सकती है. 


रिपोर्ट में हुआ खुलासा 


भारत में गेमिंग पर आधारित कैपिटल फंड वेंचर लुमिकाई (Lumikai) की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 में देश में 50.7 करोड़ गेमर्स थे, जिसमें से 12 करोड़ गेमर्स ऐसे हैं जो गेम के लिए पैसे का भी भुगतान करते हैं. कंपनी का कहना है कि 12 फीसदी के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट के साथ वित्त वर्ष 2025 तक गेमर्स की संख्या 70 करोड़ पहुंच जाएगी. 


15 अरब नए गेम किए डाउनलोड 


भारतीय गेमर्स सप्ताह का औसतन 8.5 घंटे मोबाइल गेम खेलने में बिता रहे हैं. मालूम हो कि इस साल 2022 में भारत में 15 अरब नए गेम डाउनलोड किए गए है. साथ ही भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल गेम खेलने वाला देश बन गया. बता दें कि इस समय 900 गेमिंग कंपनियां भारत में काम कर रही हैं. भारत में इस साल नए गेम खेलने वालों की संख्या 50 करोड़ को पार कर गई है, जबकि पिछले साल इनकी संख्या 45 करोड़ थी. 


मेनस्ट्रीम में मार्केट है गेमिंग 


संस्थापक जनरल पार्टनर श्रीराम कीलिंग (Founding General Partner Shriram Keeling) का कहना है कि भारत में गेमिंग मार्केट मेनस्ट्रीम मार्केट बन रही है, और उनकी कंपनी डिजिटल इंडिया में गेम को सबसे ज्यादा तेज बढ़ रहे सेक्टर के तौर पर मानती है. यह देखते हुए उन्होंने और अधिक निवेश करने की बात कही है. 


ये भी पढ़ें- RBI MPC Meet: महंगाई दर को 6 फीसदी से कम रखने में नाकाम रहा आरबीआई, सरकार को भेजेगा रिपोर्ट