Indian Aviation Industry: देश में हवाई यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में हर साल तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है. 2023 कैलेंडर ईयर में एयर पैसेंजर ट्रैफिक 153 मिलियन (15.3 करोड़) रही है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि 2030 तक देश में हवाई यात्रियों की संख्या बढ़कर दोगुनी यानि 300 मिलियन (30 करोड़) हो जाएगी. 


हैदराबाद में विंग्स इंडिया 2024 इंवेट को संबोधित करते हुए कहा सिविए एविएशन मंत्री ने कहा, घरेलू एयर ट्रैफिक कोविड पूर्व दौर को पार चुका है. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक सालाना 15 फीसदी के दर से बढ़ रहा है जबकि इंटरनेशनल एयर पैसेंजर ट्रैफिक 6.1 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत का घरेलू एविएशन मार्केट दुनिया का तीसरा बड़ा एविएशन मार्केट बन चुका है जबकि इंटरनेशनल सिविल एविएशन मार्केट सातवें स्थान पर है और दोनों ही को जोड़ दें तो भारत  दुनिया में पांचवें स्थान पर है. 


एक तरफ भारत का सिविल एविएशन मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में एयरबस इंडिया और साउथ एशिया के एमडी रमी मायल्लार्ड (Rmi Maillard) ने कहा कि 2040 तक भारत को 2840 नए एयरक्रॉफ्ट की दरकार होगी. उन्होंने कहा कि इतने विमानों के अलावा भारत को 41,000 पायलट्स और 47,000 टेक्निकल स्टॉफ की भी जरुरत होगी. उन्होंने कहा कि भारत से एयरबस फिलहाल 750 मिलियन डॉलर के इक्वीपमेंट का आयात करता है जिसे बढ़ाकर इस दशक के अंत तक 1.5 बिलियन डॉलर किया जाएगा. 


एक तरफ भारत में घरेलू हवाई यात्रा की मांग बढ़ रही है. दूसरी तरफ गो फर्स्ट का ऑपरेशन बंद हो चुका है. जिसका दबाव दूसरे एयरलाइंस पर पड़ा है. देश में बढ़ते एविएशन मार्केट के मद्देनजर एयरलाइंस ने बड़े पैमाने पर विमानों के खरीद का आर्डर दिया है. टाटा समूह की एयर इंडिया 470 विमानों के खरीद का आर्डर कर चुकी है जबकि इंडिगो ने 500 विमानों का आर्डर दिया है. गुरुवार को ही अकासा एयर ने भी 150 नए बोइंग 737 मैक्स खरीदने का आर्डर दिया है. 


ये भी पढ़ें 


Nifty @ 24000: साल 2024 में 11% के उछाल के साथ 24000 अंकों को छू सकता है निफ्टी, आएगा रिकॉर्ड विदेशी पोर्टफोलियो निवेश