Hurun Rich List: भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 284 हो गई है और इन अरबपतियों के पास कुल 98 लाख करोड़ रुपये संपत्ति है.  हुरुन ने अपने एक लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट फॉर 2025 के मुताबिक देश के सबसे धनी व्यक्तियों की कुल संपत्ति में पिछले एक साल में 10 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. 

Continues below advertisement

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट फॉर 2025 के मुताबिक 284 अरबपतियों में 90 अरबपति देश की फाइनेंशियल कैपिटल मुंबई में रहते हैं. भारत वैश्विक मंच पर मजबूत स्थिति में बना हुआ है, अरबपतियों की संख्या के मामले में देश तीसरे स्थान पर है, जो केवल अमेरिका और चीन से पीछे है. अमेरिका 870 अरबपतियों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर है. हुरुन रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 175 भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में वृद्धि हुई है, जबकि 109 की संपत्ति में या तो गिरावट आई है या कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक भारतीय अरबपति की औसत संपत्ति अब 34,514 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, भारत में 40 वर्ष से कम आयु के सात अरबपति हैं, जिनमें से अधिकांश बेंगलुरु और मुंबई के हैं.

ग्लोबल फ्रंट पर टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने पिछले साल 189 बिलियन डॉलर की कमाई के साथ सबसे बड़ी संपत्ति वृद्धि दर्ज करवाई. अरबपति ने पांच साल में चौथी बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपना खिताब बरकरार रखा और वह 400 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाले पहले व्यक्ति बन गए. अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 266 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मेटा के एआई और टेक्नोलॉजी में अपग्रेड में मजबूत निवेशक विश्वास के कारण पहली बार टॉप तीन में जगह बनाई. 

Continues below advertisement

इस साल की हुरुन लिस्ट में मनोरंजन, खेल और सोशल मीडिया से भी नाम शामिल रहे. इनमें सिंगर जे-जेड, रिहाना, टेलर स्विफ्ट और पॉल मेकार्टनी शामिल रहे. अरबपति क्लब में जगह बनाने वाली खेल हस्तियों में माइकल जॉर्डन, टाइगर वुड्स, फ्लॉयड मेवेदर, लेब्रोन जेम्स, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी शामिल रहे. किम कार्दशियन वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल होने वाली एकमात्र प्रभावशाली हस्ती रहीं. 

ये भी पढ़ें 

Luxury Housing Demand: अल्ट्रा-लग्जरी हाउसिंग की तेज डिमांड, 7500 करोड़ रुपये में बिके 49 घर