महाकुंभ तो खत्म हो गया, लेकिन अपने पीछे कुछ चेहरे छोड़ गया जिनमें एक चेहरा जो सबसे ज्यादा वायरल हुआ वो थी मोनालिसा. जी हां, वही मोनालिसा जिसकी खूबसूरत आंखों और सादगी ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया. मोनालिसा कोई अदाकारा या कोई मॉडल नहीं थी, वो तो एक कुंभ में मालाएं बेचने मध्यप्रदेश के एक गरीब घर से आई थी. लेकिन अब मोनालिसा का वक्त बदल चुका है, उन्हें फिल्म ऑफर हो चुकी है और वो उसी में आजकल व्यस्त है. अब एक और वीडियो मोनालिसा का वायरल हो रहा है जिसमें वो श्री देवी की नकल उतारती दिखाई दे रही है.
मोनालिसा ने उतारी श्रीदेवी की एक्टिंग
सोशल मीडिया पर मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो श्री देवी के एक डायलॉग पर रील बनाती दिखाई दे रही है. इस वीडियो में वो अपने चेहरे पर मेकअप करते हुए श्रीदेवी के डायलॉग पर लिप्सिंग करती दिखाई दे रही है. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. कुछ लोग उनकी इस एक्टिंग को खूब पसंद कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि पहले एक्टिंग ठीक से सीख जाओ, मेकअब बाद में कर लेना. हालांकि उनके फैंस को ये बाद चुभ रही है और लोग कमेंट बॉक्स में ही एक दूसरे से उलझ पड़े हैं.
जल्द फिल्म में दिखाई देगी मोनालिसा
मोनालिसा महाकुंभ 2025 के दौरान लाइमलाइट में आई थी, जहां वो माला बेचते हुए स्पॉट की गई थी. जिसके बाद उनके काफी सारे वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए थे. ऐसे में फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा की नजर मोनालिसा पर पड़ी और उन्होंने उसे फिल्म ऑफर कर दी. जिसके बाद तो मानों मोनालिसा के दिन ही फिर गए. फ्लाइट में आना जाना और लाखों की भीड़ के आगे खड़े होकर अपना हुनर दिखाना अब उनके लिए आम हो गया है.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
यूजर्स ने किया ट्रोल
वीडियो को मोनालिसा के ही इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...शूटिंग कब शुरू होगी फिल्म की? एक और यूजर ने लिखा...पहले एक्टिंग तो सीख जाओ मोहतरमा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वाह क्या एक्टिंग करती है.