Employment Data 2021-22: देश में संगठित क्षेत्र (Formal Sector) में काम करने वालों की संख्या 3.18 करोड़ पर जा पहुंची है. श्रम मंत्रालय ने अपना तिमाही एम्पलॉयमेंट सर्वे जारी किया है जिसके मुताबिक 2022 के जनवरी से मार्च के बीच संगठित क्षेत्र के तहत आने वाले नौ सेक्टर्स में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या में 4 लाख की बढ़ोतरी आई है और ये 2021-22 की तीसरी तिमाही के 3.14 करोड़ से बढ़कर 3.18 करोड़ पर जा पहुंचा है. 


सर्वे के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ( Manufacturing Sector) में सबसे ज्यादा 12.25 मिलियन लोगों को रोजगार मिला हुआ है. जिसका बाद एजुकेशन सेक्टर ( Education Sector) का स्थान आता है जिसमें 6.9 मिलियन यानि 69 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है. आईटी बीपीओ ( IT/BPO) में 38 लाख और हेल्थ सेक्टर में 33 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है. नौ सेक्टर में मिले रोजगार में केवल इन चार सेक्टर्स की हिस्सेदारी 83 फीसदी है. 


मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, ट्रेड, ट्रांसपोर्ट, एजुकेशन, हेल्थ, होटल-रेस्ट्रोरेंट, आईटी बीपीओ और फाइनैंशियल सर्विसेज इन नौ सेक्टर्स में शामिल है. 10 से ज्यादा वर्कर वाले संस्थानों को इस सर्वे में शामिल किया जाता है.  


श्रम मंत्रालय के मुताबिक 2013-14 में किए छठे आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक कुल 2.37 लाख वर्कर की संख्या थी. सर्वे के मुताबिक महिला वर्कर की भागीदारी तीसरी तिमाही में 31.6 फीसदी थी जो चौथी तिमाही में बढ़कर 31.8 फीसदी हुई है. हेल्थकेयर सेक्टर में 52 फीसदी वर्कफोर्स महिलाएं है. एजुकेशन में इनकी हिस्सेदारी 44 फीसदी, फाइनैंशियल सर्विसेज में 41 फीसदी, आईटी/बीपीओ में 36 फीसदी महिला वर्कफोर्स है. 


ये भी पढ़ें


Demand of Luxury Goods: महंगाई में उछाल के बावजूद देश में बढ़ी लक्‍जरी प्रोडक्‍ट्स की मांग, क्‍या बढ़ रही है अमीरी-गरीबी की खाई?


LIC Share Price: LIC का शेयर रिकॉर्ड निचले लेवल पर फिसला, निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान