India Trade Data: वित्त वर्ष 2023-24 के पहले महीने अप्रैल में भारत के निर्यात में गिरावट आई है. अप्रैल महीने में कुल निर्यात 34.66 बिलियन डॉलर का रहा है जो बीते वर्ष के समान महीने के मुकाबले 12.7 फीसदी कम है जब निर्यात 39.70 बिलियन डॉलर रहा था. अप्रैल महीने में इंपोर्ट में भी बड़ी गिरावट आई है. 


वाणिज्य मंत्रालय ने जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक अप्रैल 2023 में भारत का इंपोर्ट 49.90 बिलियन डॉलर का रहा है जो बीते वर्ष अप्रैल 2022 में 58.06 बिलियन डॉलर का रहा था. इंपोर्ट में  गिरावट की वजह पेट्रोलियम, क्रूड, कोल और कोक के आयात में गिरावट को प्रमुख वजह माना जा रहा है. क्योंकि बीते वर्ष के मुकाबले इन कमोडिटी के दामों में बड़ी गिरावट आई है. अगर अगर सर्विसेज के निर्यात को भी जोड़े दें तो कुल निर्यात अप्रैल 2023 में 65.02 बिलियन डॉलर का रहा है जो एक साल पहले अप्रैल में 63.75 बिलियन डॉलर रहा था. सर्विसेज को मिलाकर अप्रैल 2023 में इंपोर्ट 66.40 बिलियन डॉलर का रहा है जो एक साल पहले 72.11 बिलियन डॉलर रहा था. 


केवल सर्विसेज के एक्सपोर्ट के डेटा पर नजर डालें तो अप्रैल में सर्विसेज एक्सपोर्ट का वैल्यू 30.36 बिलियन डॉलर रहा है जो अप्रैल 2022 में 24.05 बिलियन डॉलर का रहा था. सर्विसेज का इंपोर्ट अप्रैल 2023 में 16.50 बिलियन डॉलर का रहा है जो अप्रैल 2022 में 14.06 बिलियन डॉलर का रहा था.  अप्रैल के हाई एक्सपोर्ट बेस के चलते अप्रैल 2023 में एक्सपोर्ट में 2 फीसदी उछाल का अनुमान है. भारत का व्यापार घाटा में कमी आई है. अप्रैल 2023 में व्यापार घाटा 15.24 बिलियन डॉलर रहा है. जो अप्रैल 2022 के दौरान 18.36 बिलियन डॉलर रहा था. 


आंकड़ों के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक गुड्स के एक्सपोर्ट में 26.49 फीसदी के उछाल के साथ अप्रैल 2023 के दौरान 2.11 बिलियन डॉलर का रहा है जो अप्रैल 2022 में 1.67 बिलियन डॉलर का रहा था.  हालांकि टेक्सटाइल, प्लास्टिक, लीनोलीयम के एक्सपोर्ट में गिरावट देखने को मिली है. बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी के असर के चलते ये गिरावट देखने को मिली है.    


ये भी पढ़ें 


Airfare Shoots Up: गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने पर कटेगी जेब, टूरिस्ट स्पॉट्स के हवाई किराये में जबरदस्त उछाल!