Ramayana Set Miracle: रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के पॉपुलर टीवी शो 'रामायण' (Ramayana) का आज भी दर्शकों में खूब क्रेज है. शो के कैरेक्टर्स को लोग आज भी भुला नहीं पाए हैं. शूटिंग के दौरान के किस्से भी लोग बहुत चाव के साथ सुनते हैं. वहीं सेट पर हुआ एक चमत्कार भी काफी चर्चा में रहा था, जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. इस शो के उत्तरकांड में एक कौए की जरूरत थी. टीम ने शूटिंग के लिए कौए की तलाश शुरू की लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. फिर एक ऐसा चमत्कार हुआ जो वाकई चौंकाने वाला था. 


रामायण के सेट पर हुआ था चमत्कार


दरअसल 'रामायण' में प्रभु श्रीराम के बालपन में काक भुशुण्डि के साथ खेलना वाले सीन को दर्शाना था. शो की पूरी टीम ने लग कर असली कौए का तलाश की, लेकिन कोई भी कौआ उन्हें नहीं मिला. इसी दौरान रामायण के सेट पर एक बड़ा चमत्कार हुआ. सेट के पास एक पेड़ की डाल पर कौआ बैठा हुआ था. जैसे ही रामानंद सागर ने उस कौए को देखा, उन्होंने हाथ जोड़कर उससे प्रार्थना की. उन्होंने कहा, कि काक भुशुण्डि महाराज हमारी मदद करें. 


आज भी शो की टीम नहीं भूला पाती ये चमत्कार


रामानंद सागर के प्रार्थना करते हुए भगवान श्रीराम की कृपा से सेट पर ऐसा नजारा देखने को मिला की हर कोई चकित रह गया. वो कौआ बाल श्रीराम का किरदार निभा रहे बच्चे के पास आकर फौरन बैठ गया और उसके साथ खूब खेला. असली कौए के साथ बाल श्रीराम का ये सीन पूरे 10 मिनट तक शूट किया गया. ये चमत्कार आज भी 'रामायण' के किरदार निभाने वाले कलाकार याद करते हैं. 


बता दें, 1987 में शुरू हुए टीवी शो 'रामायण' (Ramayana) को एक बार फिर लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर शुरू किया गया था. इस दौरान भी इस शो की जमकर टीआरपी आई. अरुण गोविल हों या दीपिका चिखलिया हर कलाकार को फैंस आज भी खूब पसंद करते हैं. 


ये भी पढ़ें:


लाखों का बैग लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी Parineeti Chopra, कीमती इतनी की उड़ जाएंगे होश