डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इंडीजेनी ने शेयर बाजार में आज शानदार शुरुआत की. आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद आज सोमवार को कंपनी के शेयर 46 फीसदी के फायदे के साथ बाजार पर लिस्ट हुए. इसके साथ ही इंडीजेनी ने महज एक सप्ताह में अपने निवेशकों को 45 फीसदी से ज्यादा का फायदा करा दिया.


इतना हाई चल रहा था जीएमपी


इंडीजेनी का शेयर 44.91 फीसदी प्रीमियम के साथ बीएसई पर 659.70 रुपये के भाव के साथ लिस्ट हुआ. वहीं एनएसई पर इसने 46 फीसदी प्रीमियम के साथ शुरुआत की. पहले से इस आईपीओ की अच्छे प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे. लिस्टिंग से पहले इंडीजेनी का शेयर ग्रे मार्केट में करीब 65 फीसदी के फायदे के साथ 740  से 760 रुपये के बीच ट्रेड कर रहा था.


पिछले सप्ताह आया था आईपीओ


कंपनी पिछले सप्ताह शेयर बाजार में अपना आईपीओ लेकर आई थी, जिसे निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला. इस आईपीओ का टोटल साइज 1,841.76 करोड़ रुपये था, जिसमें 760 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 1,081.76 करोड़ रुपये के ऑफर फोर सेल शामिल थे. यह आईपीओ 6 मई को लॉन्च हुआ और सब्सक्रिप्शन के लिए 8 मई तक खुला रहा.


इस तरह से मिला सब्सक्रिप्शन


इस आईपीओ को निवेशकों ने हर कैटेगरी में हाथों-हाथ लिया और इसे ओवरऑल 70.30 गुना सब्सक्राइब किया गया. यानी आईपीओ में ऑफर किए गए हर 1 शेयर के लिए 70 से ज्यादा बोलियां आईं. क्यूआईबी कैटेगरी को सबसे ज्यादा 192.72 गुना सब्सक्राइब किया गया. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने इश्यू को 55.91 गुना सब्सक्राइब किया. खुदरा निवेशकों की कैटगरी को 7.86 गुना और एम्पलॉअल के लिए रिजर्व कैटेगरी को 6.62 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.


हर लॉट पर हुई इतनी कमाई


इस आईपीओ का प्राइस बैंड 430 रुपये से 452 रुपये रखा गया था, जबकि आईपीओ के एक लॉट में 33 शेयर शामिल थे. इस तरह देखें तो खुदरा निवेशकों को एक लॉट खरीदने के लिए 14,916 रुपय की जरूरत पड़ी. आज लिस्टिंग के बाद इंडीजेनी के एक शेयर की वैल्यू लगभग 660 रुपये हो गई. हालांकि बाजार में आई गिरावट के चलते लिस्टिंग के बाद भाव कुछ करेक्ट हुआ. शुरुआती कारोबार में यह शेयर करीब 10 फीसदी करेक्ट होकर 594 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस हिसाब से देखें तो आईपीओ के निवेशक अभी हर लॉट पर करीब 4,700 रुपये के फायदे में हैं.


ये भी पढ़ें: रिकॉर्ड बना रहा सोना, लेकिन चांदी की चमक दिलाएगी उससे ज्यादा रिटर्न